RCB के सबसे बड़े दुश्मन ने की भविष्यवाणी, बोले- "रजत की टीम जीत सकती ट्रॉफी"
Published - 10 Apr 2025, 01:41 PM

Table of Contents
RCB: आरसीबी उन IPL टीमों में से एक है, जो पहले सीजन से खेल रही है। लेकिन अभी तक खिताब नहीं जीत पाई है। मौजूदा सीजन को लेकर एक दिग्गज खिलाड़ी ने भविष्यवाणी की है कि इस साल यह टीम खिताब जीतेगी। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस दिग्गज ने यह बयान दिया है, वह बैंगलोर का बहुत बड़ा दुश्मन है। ऐसे में इस खिलाड़ी की भविष्यवाणी थोड़ी हैरान करने वाली है। अब आइए जानते हैं कि यह खिलाड़ी कौन है।
RCB को लेकर एक दिग्गज ने की बड़ी भविष्यवाणी
दरअसल अंबाती रायडू ने एक भविष्यवाणी की है। उनका मानना है कि इस साल RCB IPL खिताब जीत सकती है। क्योंकि इस टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी तीनों ही अच्छी हैं। उनका कहना है कि यह टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम है। इसलिए वे जीत की हकदार हैं।
अंबाती रायडू ने RCB की जीत की भविष्यवाणी की
अंबाती रायडू ने कहा- "ई साला कप आरसीबी दे (आरसीबी का कप इसी साल होने वाला है), मुझे लगता है कि आरसीबी इस आईपीएल को जीतने जा रही है। अगर आप उनकी टीम को देखें, तो उनके पास बहुत अच्छा संयोजन है। अगर आप उन टीमों को देखें जो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं, तो वे अभी भी अपने संयोजन आजमा रही हैं। लेकिन आरसीबी एक ऐसी टीम है, जिसने कुछ हद तक दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के साथ मिलकर इस सीजन के लिए अपने संयोजन अच्छे से सेट किए हैं।"
रायडू का RCB के लिए बयान हैरान करने वाला
अंबाती रायडू का आरसीबी के लिए बयान थोड़ा हैरान करने वाला है। क्योंकि वे इस टीम को काफी ट्रोल कर रहे हैं। इसके चलते वे खुद भी फैन्स की ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं। हालांकि, अगर टीम की बात करें, तो यह टीम इस साल शानदार खेल दिखा रही है। रजत पाटीदार की कप्तानी में आरसीबी ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 में उसे जीत मिली है। ये तीनों जीत मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मिली हैं। वो भी अपने घरेलू मैदान पर।
ये भी पढिए : केएल या विराट कोहली? कौन हैं सुनी शेट्टी के फेवरेट, लोकेश राहुल के ससुर ने दिया ऐसा जवाब दामाद को भी नहीं होगा यकीन
Tagged:
Ambati Rayudu RCB IPL 2025