केएल या विराट कोहली? कौन हैं सुनी शेट्टी के फेवरेट, लोकेश राहुल के ससुर ने दिया ऐसा जवाब दामाद को भी नहीं होगा यकीन

केएल राहुल और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। मैच से पहले मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी से सवाल किया गया। उन्होंने

author-image
Nishant Kumar
New Update
Sunil Shetty, Virat Kohli , KL Rahul

Virat Kohli : आईपीएल 2025 के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने-सामने होने जा रहे हैं। इन दोनों टीमों ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। इसके अलावा केएल राहुल और विराट कोहली के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। मैच से पहले मशहूर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और राहुल के ससुर से पूछा गया कि उन्हें दोनों दिग्गजों में से कौन पसंद है। इस बारे में उन्होंने जो जवाब दिया  काफी शानदार है।  आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा

सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्हें Virat Kohli  और केएल राहुल में से कौन पसंद है

VIRAT

सुनील शेट्टी स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर नजर आए। उनसे आरसीबी और डीसी मैच को लेकर सवाल पूछे गए। इसके साथ ही उनसे पूछा गया कि कोहली और राहुल में से किसे पसंद करते हैं। तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें कोहली पसंद हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कोहली का खेलने का तरीका पसंद है, इसलिए वह कोहली को शतक बनाते देखना चाहेंगे. वह राहुल को मैच जीतते देखना चाहेंगे।  पूरी घटना नीचे दिए गए वीडियो में देखी जा सकती है.

यहां देखें वीडियो

Virat Kohli के प्रति सुनील शेट्टी का प्यार स्वाभाविक है

यह तो सभी जानते हैं कि सुनील शेट्टी कन्नड़ हैं। ऐसे में उनका आरसीबी और विराट कोहली के प्रति प्यार स्वाभाविक है। आपको बता दें कि राहुल ने भी इसी टीम के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2014 में आरसीबी के लिए आईपीएल डेब्यू किया था। लेकिन उसके बाद राहुल का सफर कई टीमों तक पहुंचा।  मौजूदा सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स के साथ हैं। इससे पहले वह एलएसजी और पीबीकेएस के साथ खेल चुके हैं। 

ऐसा रहा है दोनों का अब तक का प्रदर्शन

अगर मौजूदा सीजन में राहुल के प्रदर्शन की बात करें तो कैपिटल्स के लिए सिर्फ दो पारियों में उन्होंने 158.62 के शानदार स्ट्राइक रेट से 92 रन बनाए हैं।  विराट कोहली (Virat Kohli)की बात करें तो उन्होंने 4 पारियों में 143 की स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं। उन्होंने 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।

ये भी पढिए :   सूर्यकुमार यादव की उल्टी गिनती शुरू, अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही छिनेगी कप्तानी, खुद गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को कमान सौंपने को हैं तैयार

Sunil Shetty Virat Kohli kl rahul