लगातार हार से परेशान CSK की जीत के लिए कप्तान एमएस धोनी उठा सकते हैं ये 3 बड़े कदम, 9.75 करोड़ी खिलाड़ी को भी दिखा देंगे बाहर का रास्ता!
Published - 11 Apr 2025, 08:44 AM

Table of Contents
MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स बेहद निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। टीम को लगातार हार का मुंह देखना पड़ा रहा है। अब कप्तान रुतुराज गायकवाड़ चोटिल होकर सीजन से बाहर हो गए हैं, तो कप्तानी एक बार फिर से सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के हाथ में आ गई है। जिसके बाद माना जा रहा है कि अब धोनी टीम को जीत का राह पर वापस लाने के लिए तीन बेहद जरुरी, लेकिन बोल्ड कदम उठा सकते हैं।
मुकेश चौधरी हो सकते हैं बाहर
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकेश चौधरी कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं। जिसकी वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर करने का फैसला कप्तान धोनी (MS Dhoni) ले सकते हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने नई गेंद से ज्यादा विकेट नहीं लिए हैं। उनकी जगह पर स्क्वॉड में मौजूद गुरजापनीत सिंह को टीम में जगह मिल सकती है। जिन्होंने आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले तमिलनाडु के लिए अच्छी गेंदबाजी की थी। बताते चलें कि मुकेश की तरह ही गुरजापनीत सिंह भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 से किया जा सकता है बाहर
मुकेश चौधरी के साथ ही धोनी (MS Dhoni) रविचंद्रन अश्विन को भी बाहर करने का फैसला कर सकते हैं। दिग्गज गेंदबाज को फ्रैंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ की बड़ी कीमत के साथ खरीदा था। लेकिन वो टीम के लिए कुछ खास परफॉर्म नहीं कर सके हैं। जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह श्रेयस गोपाल को प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है। लेग स्पिनर श्रेयस टीम के लिए एक टर्निंग प्वाइंट भी हो सकते हैं।
विजय शंकर को लेकर भी लेना होगा बोल्ड स्टेप
सीएसके के ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को लेकर भी बोल्ड स्टेप लिया जा सकता है। धोनी (MS Dhoni) उनको प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाकर शेख रशीद को टीम में जगह दे सकते हैं। विजय ने लीग में सीएसके के लिए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हाफ सेंचुरी लगाई थी, लेकिन उनकी उस पारी में वो इंटेंट नजर नहीं आया था। खिलाड़ी जरूरत पड़ने परतेज गति के साथ रन नहीं बना पाए थे। ऐसे में कप्तान धोनी 20 साल के युवा खिलाड़ी शेख रशीद को जगह दे सकते हैं। यहां बताना जरुरी है कि उन्होंने अंडर-19 विश्वकप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था।
Tagged:
MS Dhoni IPL 2025 CSK vs KKR