केएल राहुल-विराट कोहली ने मारी ऑरेंज कैप में एंट्री, पर्पल कैप पर इस विदेशी का कब्जा बरकरार, यहां देखें टॉप 5 खिलाड़ियों की अपडेट लिस्ट

आईपीएल 2025 का 24वां मैच समाप्त होने के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की लिस्ट भी अपडेट हो चुकी है। टॉप 10 में विराट कोहली और केएल राहुल ने भी एंट्री मार ली है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
Orange & Purple Cap Update (1)

Orange & Purple Cap Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था, जिसमें डीसी के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने 93 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। वहीं, इस पारी की बदौलत केएल राहुल ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की तरफ भी काफी रफ्तार से आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, विराट कोहली और आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार भी ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) को हासिल करने के लिए जमकर रन बना रहे हैं। हालांकि, शीर्ष स्थान पर अभी भी 288 रनों के साथ निकोलस पूरन मौजूद हैं।

पर्पल कैप के टॉप 5 खिलाड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार युवा स्पिनर नूर अहमद पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में काफी लंबे समय से पहले पायदान पर बने हुए हैं। नूर ने इस सीजन कुल पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 13.63 की औसत से 11 विकेट चटकाए हैं। नूर के बाद 25वें मुकाबले में केकेआर के विरुद्ध इस बढ़त को और बढ़ाने का सुनहरा मौका होगा।

वहीं, पर्पल कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के साई किशोर मौजूद हैं। साई ने 5 पारियों में 10 विकेट चटकाए हैं। वहीं, तीसरे पायदान पर 10 विकेट के साथ मोहम्मद सिराज हैं, तो वहीं चौथे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के खलील अहमद भी 10 विकेट के साथ ही बने हुए हैं। जबकि पांचवीं पोजीशन पर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या 10 विकेट के साथ कायम हैं।

ऑरेंज कैप के 5 धांसू बल्लेबाज

लखनऊ सुपर जायंट्स के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की दौड़ में पहले स्थान पर बने हुए हैं। पूरन ने इस सीजन अब तक 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 72 की औसत और 225 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 288 रन हो चुके हैं। इस दौरान पूरन ने तीन अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं।

ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 273 रनों के साथ मौजूद हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर मिचेल मार्श 265 रनों के साथ बने हुए हैं। जबकि 202 रनों के साथ गुजरात टाइटंस के अनुभवी इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर चौथे पायदान पर हैं। वहीं, मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 5 मैचों में 199 रनों के साथ पांचवें नंबर पर हैं।

विराट-केएल भी लिस्ट में शामिल

वहीं, आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ऑरेंज कैप (Orange & Purple Cap Update) की रेस में 186 रनों के साथ छठे और पूर्व कप्तान विराट कोहली इतने ही रनों के साथ सातवें स्थान पर बने हुए हैं। केएल राहुल आरसीबी के खिलाफ नाबाद 93 रन की पारी खेलने के बाद 185 रन की मदद से 8वें पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि केएल ने अभी तक सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं। वहीं, रहाणे 9वें और संजू सैमसन 10वें स्थान पर बने हुए हैं।

ये भी पढे़ं-  IPL 2025 Points Table: दिल्ली से हारने के बाद RCB का तगड़ा नुकसान, तो इन 3 टीमों की उम्मीद हुई खत्म, साफ हुई टॉप-4 की तस्वीर

ये भी पढे़ं-  रजत पाटीदार की इस बेवकूफी ने दिल्ली को सौंपा मैच, केएल राहुल बने संकटमोचक, RCB की 6 विकेटों से हार

orange cap purple cap and Orange Cap IPL 2025