IPL 2025 Points Table: दिल्ली से हारने के बाद RCB का तगड़ा नुकसान, तो इन 3 टीमों की उम्मीद हुई खत्म, साफ हुई टॉप-4 की तस्वीर

IPL 2025 Points Table: वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 24वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का दिल्ली कैपिटल्स से सामना हुआ। टॉस जीतकर अक्षर पटेल ने पहले बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम को न्योता दिया...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IPL 2025 Points Table (12)

IPL 2025 Points Table: वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 24वां मुकाबला खेला गया, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का दिल्ली कैपिटल्स से सामना हुआ। टॉस जीतकर अक्षर पटेल ने पहले बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार की अगुवाई वाली टीम को न्योता दिया, जिसके बाद आरसीबी 163 रन बना पाई। जवाब में दिल्ली ने 169 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर छह विकेट से सीजन की चौथी जीत दर्ज की। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में क्या बदलाव हुए हैं… 

बेंगलुरू ने बनाए इतने रन 

10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया आईपीएल 2025 का 24वां मुकाबला काफी रोमांचक रहा। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी रजत पाटीदार (Rajat Patidar) एंड कंपनी 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 163 रन बना पाई। इस दौरान फिल साल्ट और टिम डेविड ने आरसीबी के लिए सर्वाधिक रन बनाए। इन दोनों के बल्ले से 37 रन निकले। जबकि विराट कोहली 22 रन, रजत पाटीदार 25 रन और क्रुणाल पंड्या 18 रन का योगदान दे पाए।  

दिल्ली के हाथ लगी जीत 

kl rahul ipl

जवाबी पारी में बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा। 30 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपनी तीन विकेट खो दी। फ़ाफ डु प्लेसिस 2 रन बनाकर आउट हुए। जबकि जैक फ्रेसर मैकगर्क और अभिषेक पोरेल 7 रन बना पाए। हालांकि, इस बीच केएल राहुल ने 53 गेंदों में 93 रनों की पारी खेल टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया। उनकी ट्रिस्टन स्तबस के साथ 111 रनों की नाबाद साझेदारी भी हुई। कप्तान अक्षर पटेल (Axar Patel) के बल्ले से 15 रन निकले।  

IPL 2025 Points Table में हुए बदलाव!

दिल्ली कैपिटल्स के हाथों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हार झेलने के बाद आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) में कोई भी बदलाव नहीं हुए हैं। लगातार चार जीत दर्ज करने वाली अक्षर पटेल की टीम अभी भी दूसरे पायदान पर काबिज है। नेट रन रेट ज्यादा होने की वजह से गुजरात टाइटंस का टॉप-1 पर दबदबा कायम है। वहीं, मैच गंवा देने के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का तीसरे पायदान पर कब्जा है। हालांकि, उसके रन रेट में गिरावट आ गई है।

इस मैच से पहले उनके नाम 1.015 रन रेट थे, जो कि अब 0.539 हो गए हैं। बात की जाए दसवें पायदान की तो इस पर सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स क्रमशः आठवें और नौवें स्थान पर है। चौथे नंबर पर पंजाब किंग्स, पांचवें नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स, छठे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स और सातवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स है।

RCB vs DC मैच के बाद ऐसे नजर आ रही है IPL 2025 Points Table

 IPL 2025 Points Table

यह भी पढ़ें: RCB के सबसे बड़े दुश्मन ने की भविष्यवाणी, बोले- "रजत की टीम जीत सकती ट्रॉफी"

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे का बल्ला मचाएगा तबाही, या अश्विन की फिरकी में फंसेंगे कप्तान, यहां देखें 3 खिलाड़ियों के बीच आंकड़े

IPL 2025 RCB vs DC Rajat Patidar axar patel