RCB vs DC: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, अक्षर पटेल ने RCB के भेदी को दी एंट्री

वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) एक-दूसरे से भिड़ने वाली है। अक्षर पटेल की कप्तानी वाली टीम इस सीजन में अब तक अजेय रही है...

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB vs DC (1)

वीरवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) एक-दूसरे से भिड़ने वाली है। अक्षर पटेल (Axar Patel) की कप्तानी वाली टीम इस सीजन में अब तक अजेय रही है, जबकि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की टीम को चार में से तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, अब दोनों टीमें इस मैच को जीतकर अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेंगी। भिड़ंत (RCB vs DC) शुरू होने से पहले अक्षर पटेल और रजत पाटीदार के बीच टॉस हुआ, जिसे जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने गेंदबाजी का चयन किया।  

जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी दिल्ली 

virat kohli ipl

अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कमाल का रहा है। पहले तीन मैच जीतकर टीम अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रही है। दूसरी ओर, गुजरात टाइटंस के हाथों करारी शिकस्त का सामना करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार वापसी की और अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 12 रनों से मात दी। इसलिए अब दोनों टीमों का लक्ष्य RCB vs DC मैच जीतकर जीत का सिलसिला जारी रखना होगा। हालांकि, इस मुकाबले में सभी की निगाहें केएल राहुल और विराट कोहली पर टिकी हुई होगी, जिन्होंने पिछले मैच में तूफ़ानी अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाने में मदद की थी। 

टॉस जीतकर दिल्ली ने चुनी गेंदबाजी 

मैच शुरू होने से पहले रजत पाटीदार और अक्षर पटेल टॉस के लिए मैदान पर आए। इसके बाद दोनों टीमों के बीच सिक्का उछला गया तो वो दिल्ली कैपिटल्स के पक्ष में गिरा और कप्तान ने गेंदबाजी का चयन कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। RCB vs DC मैच के लिए दिल्ली ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। फ़ाफ डु प्लेसीस की टीम में वापसी हो गई है। इसकी वजह से समीर रिजवी को बाहर जाना पड़ा। इसके अलावा अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए आएंगे। दूसरी ओर, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने अपनी अंतिम एकादश में कोई भी छेड़छाड़ नहीं की है। 

ऐसी नजर आ रही है बेंगलुरू-दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

दिल्ली कैपिटल्स इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: अभिषेक पोरेल, दर्शन नालकंडे, करुण नायर, समीर रिज़वी, डोनोवन फरेरा

यह भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच ओमान दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, संजू सैमसन समेत मैच विनर बाहर, खेलेंगे 5 वनडे

यह भी पढ़ें: OUT होने के बाद गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए शिमरोन हेटमायर, मारा हाथ-पैर, फिर खूब पीटा सिर, तस्वीरें देख फैंस को हुआ दर्द

RCB vs DC IPL 2025 Rajat Patidar axar patel