OUT होने के बाद गुस्से को कंट्रोल नहीं कर पाए शिमरोन हेटमायर, मारा हाथ-पैर, फिर खूब पीटा सिर, तस्वीरें देख फैंस को हुआ दर्द

आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ जाते हुए शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) का गुस्सा खुद पर ही फूट पड़ा। इस दौरान उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपना हेलमेट जमीन पर दे मारा।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Shimron Hetmyer  ,  Gujarat titans  , Rajasthan Royals

Shimron Hetmyer: आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स गुजरात टाइटंस से 58 रन से हार गई। गुजरात ने अपने घरेलू मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 159 रन ही बना सकी। यह मैच विवादों के कारण सुर्खियों में है। सबसे पहले रियान पराग के विवादित आउट होने के कारण। दूसरा आउट होने के बाद पवेलियन में शिमरोन हेटमायर का गुस्सा। इस दौरान उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपना हेलमेट जमीन पर दे मारा। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं

आउट होने के बाद Shimron Hetmyer को आया गुस्सा

Shimron Hetmyer

दरअसल, 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स के विकेट जल्दी-जल्दी गिरते रहे। लेकिन शिमरोन हेटमायर एक छोर पर टिके रहे और रन बनाते रहे। 16वें ओवर में वे प्रसिद्ध कृष्ण की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। उस दौरान टीम का स्कोर 8 विकेट पर 145 रन था। यानी राजस्थान के लिए लक्ष्य अभी भी काफी दूर था। ऐसे में शिमरोन गलत शॉट खेलकर आउट हो गए, जिसके बाद उनका गुस्सा खुद पर फूट पड़ा। आउट होने के बाद वह अपना माथा पीटने लगे।

यहां देखें वीडियों 

सिर पीटते हुए डगआउट में गए Shimron Hetmyer

डगआउट में जाते समय शिमरोन हेटमायर निराश दिखे और चिल्लाते हुए मैदान से बाहर चले गए। आपको बता दें कि अगर हेटमायर आउट नहीं होते तो राजस्थान की जीत की उम्मीद जग सकती थी। क्योंकि वह अंत में तूफानी बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं और बड़े शॉट लगा सकते हैं। वह पहले भी ऐसा कर चुके हैं। लेकिन उनके आउट होने के बाद राजस्थान की सारी उम्मीदें टूट गईं। आउट होने से पहले हेटमायर ने 32 गेंदों पर 52 रन बनाए। उन्होंने अपने बल्ले से 3 गगनचुंबी छक्के और 4 चौके लगाए हैं।

जीटी के सामने एक भी बल्लेबाज नहीं दिखा सका कमाल

शिमरॉन हेटमायर (Shimron Hetmyer) के अलावा संजू सैमसन ने 41 रन बनाए। उनके अलावा रियान पराग ने 26 रन बनाए। कोई भी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। नतीजतन राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। 5 मैचों में यह उनकी तीसरी हार है। इस हार के बाद संजू की टीम अंक तालिका में 7वें नंबर पर है।

ये भी पढिए:  VIDEO: रातों-रात IPL 2025 मैच में हुआ बवाल, अंपायर से भिड़े रियान पराग, खुद को दिया नॉट OUT करार

IPL 2025 GT vs RR Shimron Hetmyer Gujarat Titans rajasthan royals