IPL 2025 के बीच ओमान दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, संजू सैमसन समेत मैच विनर बाहर, खेलेंगे 5 वनडे
Published - 10 Apr 2025, 06:50 AM

Table of Contents
Sanju Samson: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में बीती रात (9 अप्रैल) को राजस्थान रॉयल्स को गुजरात टाइटंस के हाथों 58 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इसके साथ ही संजू सैमसन पर 24 लाख का जुर्माना भी लगाया गया, जोकि स्लो ओवर रेट के चलते लगाया गया। वहीं, अब बल्लेबाज के लिए एक और बुरी खबर आई है। उन्हें ओमान के खिलाफ होने वाले 5 वनडे मैच की टीम से बाहर कर दिया गया है। संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ ही मैच विनर खिलाड़ी को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जानिए किसे मिली कप्तानी...
Sanju Samson नहीं होंगे ओमान के खिलाफ टीम का हिस्सा
संजू सैमसन (Sanju Samson) की टीम राजस्थान रॉयल्स सीजन में अपनी तीसरी बार के बाद प्वाइंट्स टेबल में सांतवे पायदान पर जा पहुंची है। इसी बीच कप्तान संजू को उनकी ही टीम ने आगामी ओमान दौरे से बाहर कर दिया है। संजू सैमसन के बिना उनकी घरेलू टीम केरल ओमान का दौरा करेगी। इस दौरे पर केरल को मेजबानों के साथ वनडे सीरीज खेलनी है। जिसके लिए केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है। ये सीरीज 20 से 26 अप्रैल तक खेली जानी है।
Sanju Samson के साथ ही ये मैच विनर भी टीम से बाहर
संजू सैमसन के साथ ही मैच विनर खिलाड़ी सचिन बेबी भी टीम से बाहर हैं। दरअसल, ये दोनों ही खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा है। संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान हैं, तो सचिन बेबी सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं। जिसके चलते ये ओमान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए उपस्थित नहीं होंगे। सीरीज 20 अप्रैल से खेली जाएगी। हालांकि, इससे पहले केसीए ने 15 से 18 अप्रैल तक तिरुवनंतपुरम में एक प्री-सीरीज ट्रेनिंग कैंप भी आयोजित किया है। केरल ने 2024-25 घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन के दम पर पहली बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे थे।
Sanju Samson की जगह इस प्लेयर को मिली कप्तानी
जैसा कि हमने आपको बताया कि संजू सैमसन (Sanju Samson) आईपीएल में व्यस्त हैं, इसलिए टीम की कप्तानी मोहम्मद अजहरुद्दीन को सौंपी गई है। मोहम्मद अजहरुद्दीन भी विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने पिछले महीने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन किया था। बल्लेबाज ने 635 रन बनाए ते। जिसका ईनाम अब उन्हें केरल के कप्तान के बनने के तौर पर मिला है।
ओमान दौरे के लिए केरल क्रिकेट टीम
रोहन एस कुन्नुम्मल, अहमद इमरान, सलमान निज़ार, मोहम्मद अजहरुद्दीन (कप्तान), शौन रोजर, गोविंद देव डी पाई, अभिषेक पी नायर, अब्दुल बासित पी ए, अक्षय मनोहर, शरफुद्दीन एन एम, निधीश एम डी, बासिल एन पी, ईडन एप्पल टॉम, श्रीहरी एस नायर, बिजू नारायणन एन, मानव कृष्णा.
मुख्य कोच: अमय खुरासिया, सहायक कोच: राजीश रत्नकुमार, पर्यवेक्षक: नासिर मचान
ये भी पढ़ें- हार के साथ ही संजू सैमसन पर चला हंटर, BCCI ने इस गलती की दी बड़ी सजा, 10-20 नहीं देना होगा इतने लाख का जुर्माना
Tagged:
Sanju Samson KCA team india IPL 2025 Sachin baby