RR vs KKR: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, KKR का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर, राजस्थान में 1 बड़ा बदलाव
Published - 26 Mar 2025, 01:40 PM

Table of Contents
बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का छठा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके लिए राजस्थान रॉयल्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) से होना है। गुवाहाटी में इस भिड़ंत के लिए दोनों टीमें आमने-सामने हैं। अब से कुछ ही देर में मुकाबले की पहली गेंद डाली जाएगी। लेकिन इससे ठीक आधे घंटे पहले अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और रियान पराग (Riyan Parag) टॉस के लिए मैदान पर आए, जिसको जीतकर कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) ने पहले गेंदबाजी का चयन किया।
कोलकाता ने जीता टॉस
26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच आईपीएल 2025 (IPL 2025) का छठा मुकाबला खेला जा रहा है, जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को दी गई। अपने पहले मैच गंवाने के बाद दोनों टीमें अपनी पहली जीत की तलाश में होंगी। ऐसे में मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे मैच की पहली गेंद डाली जाएगी। हालांकि, इससे आधे घंटे पहले दोनों कप्तानों के बीच टॉस का सिक्का उछाला गया, जो कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पक्ष में गिरा और अजिंक्य रहाणे ने गेंदबाजी का चयन किया।
प्लेइंग इलेवन में हुए बदलाव!
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हुआ है। स्टार बल्लेबाज सुनील नरेन को अनफिट होने की वजह से ड्रॉप कर दिया गया है। इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने उन्हें रिप्लेस किया। वहीं, नजर डाली जाए राजस्थान रॉयल्स की अंतिम एकादश में तो इसमें भी एक बदलाव देखने को मिला। फजलहक फारूकी की जगह वानिंदु हसरंगा को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा केकेआर के बल्लेबाजी विभाग में क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी मौजूद है।
RR vs KKR मैच के लिए ऐसी नजर आ रही है राजस्थान-कोलकाता की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (डब्ल्यू), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (सी), रिंकू सिंह, मोइन अली, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती