''उसकी वजह से हमें ...'' रोमांचक मुकाबले में पंजाब से मिली करारी हार का कप्तान गिल ने इस खिलाड़ी को बताया विलन

Published - 25 Mar 2025, 08:10 PM

Shubman Gill Captain

GT vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात (GT vs PBKS) के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और मेहमान पंजाब ने कप्तान श्रेयस अय्यर की धमाकेदार 97 रन की नाबाद पारी के दम पर स्कोर बोर्ड पर 243 रन का विशालकाय स्कोर टांग दिया। 244 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात 20 ओवर में 232/5 रन की बना सकी और 11 रन से मुकाबला हार गई।

हार के बाद क्या बोले कप्तान

पंजाब किंग्स (GT vs PBKS) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि

''मुझे लगता है कि जब हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मौके मिले। बहुत सारे रन दिए गए। हमने मैदान पर भी खुद को निराश किया। बीच के तीन ओवरों में जब हमने 18 रन बनाए, और पहले तीन ओवरों में हमने बहुत अधिक रन नहीं बनाए। इसके कारण हमें हार का सामना करना पड़ा। किसी (विजयकुमार वैशाक) के लिए एक प्रभावशाली खिलाड़ी के रूप में आकर यॉर्कर फेंकना कभी भी आसान नहीं होता, जब आप 15 ओवरों तक बेंच पर बैठे रहे हों। लगातार यॉर्कर फेंकने के लिए उन्हें (विजयकुमार वैशाक) श्रेय दिया जाना चाहिए। मेरा मतलब है कि यहां बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छी विकेट होती है। आप 240-250 रन बना सकते हैं।''

गेंदबाजों ने किया निराश

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला कप्तान शुभमन गिल उन्हीं को भारी पड़ गया। दरअसल, भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS) के लिए पहले मैच में चार ओवर में 54 रन खर्च किए थे। इस दौरान वह एक भी विकेट लेने में असमर्थ रहे। वहीं, कगिसो रबाडा ने 4 ओवर में 41 रन खर्च करके एक विकेट हासिल की थी। इसके अलावा राशिद खान भी बेहद महंगे साबित हुए। राशिद खान ने पंजाब (GT vs PBKS) के खिलाफ चार ओवर में 48 रन देकर 1 सफलता अर्जित की थी। जहां गुजरात के गेंदबाज रन पर रन लुटा रहे थे वहीं, दूसरी तरफ बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में सिर्फ 30 रन दिए थे और इस दौरान उन्होंने चार सफलताएं अर्जित की थीं। यही कारण है कि पंजाब (GT vs PBKS) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट के खोकर स्कोर बोर्ड पर 243 रन टांग दिए थे।

बल्लेबाजों ने की लड़ाई

244 रनों का पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS) को कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मिलकर शानदार शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 35 गेंदों पर 61 रन जोड़े थे। हालांकि, शुभमन की पारी को मैक्सवेल ने 33 के निजी स्कोर पर समाप्त कर दिया था। इसके बाद साई सुदर्शन ने जो बटलर के साथ पारी को बुनना शुरू किया और 41 गेंदों पर तेज तर्रार 74 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के मारे थे। वहीं, जोस बटलर ने 33 गेंदों पर 54 रन बनाए थे, तो शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंदों पर 46 रनों का अहम योगदान दिया, मगर वह अपनी टीम को जीत की दहलीज के पार नहीं पहुंचा सके। हालांकि, अंत में पंजाब (GT vs PBKS) ने बाजी मार ली।

ये भी पढ़ें- GT vs PBKS: श्रेयस अय्यर की इस समझदारी ने पंजाब को दिलाई जीत, साई सुदर्शन-जोस बटलर के अर्धशतक के बावजूद गुजरात ने 11 रन से झेली हार

ये भी पढ़ें- ''किसके लिए काम करते हो भाई...'' ग्लेन मैक्सवेल ने बल्ले से फिर किया निराश, तो फैंस ने किया खूब ट्रोल, मीम्स की आई बाढ़

Tagged:

shubman gill gt vs pbks IPL 2025
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर