भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा वक्त में विश्व क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं तो वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह विपक्षी बल्लेबाजों के लिए खौफ का सबब हैं। मगर इसके बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को इंग्लैंड के लिए खतरा नहीं मानते हैं। ये बात हाल ही में उनके द्वारा दिए एक बयान से साफ हो गई है।
इन 3 खिलाड़ियों को बताया मोंटी पनेसर ने अहम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने हाल ही में दिए एक बयान में में उन 3 खिलाड़ियों के नाम लिए, जो इंग्लैंड के लिए खतरा होंगे, उसमें ना तो विराट का नाम था और ना ही जसप्रीत बुमराह का। पनेसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा,
"अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी, कप्तानी और नेतृत्व कौशल ने मुझे बहुत प्रभावित किया है। वहीं चेतेश्वर पुजारा दबाव बनाए रखने में सक्षम हैं। मुझे लगता है कि अश्विन सीरीज में भारत के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी बनने जा रहे हैं।"
अश्विन के पास है गेंदबाजी में काफी वैरिएशन
रविचंद्रन अश्विन भारत के बेहतरीन स्पिन गेंदबाज हैं और उनके पास विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए बहुत अनुभव व गेंदबाजी में वैरिएशन है। अश्विन की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए पनेसर ने आगे कहा,
"वह ओवर द विकेट और राउंड द विकेट दोनों तरह से विकेट ले सकते हैं। उनकी गेंदबाजी में पास काफी वैरिएशन हैं और वह बहुत चालाक स्पिनर हैं। मुझे याद है कि उन्होंने कहा था कि स्पिन गेंदबाजी एक ऐप की तरह है, आपको हर छह महीने में अपडेट करते रहना चाहिए और अश्विन लगातार अपडेट करते रहते हैं। मुझे यह देखकर अच्छा लगता है कि वह किस तरह एकदम अविश्वसनीय स्पिनर बन गए हैं।"
पैतृक अवकाश से लौट रहे हैं विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में पैतृक अवकाश से लौट रहे हैं। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए पहले यानि एडिलेट टेस्ट मैच के बाद विराट पहली संतान के लिए पत्नी अनुष्का के पास वापस लौट आए थे।
विराट कोहली एडिलेट टेस्ट में पहली पारी में 74 व दूसरी पारी में 4 रन बनाए थे। मगर एडिलेट टेस्ट में भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, क्योंकि दूसरी पारी में भारतीय टीम 36 रनों के न्यूनतम स्कोर पर आउट हो गई थी। हालांकि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने सीरीज में वापसी की और ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं जसप्रीत बुमराह भी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अच्छी लय में थे और 3 मैचों में 11 विकेट चटकाए थे।