IND vs ENG: तीसरे ODI में दांव पर लगी इज्जत बचा पाएंगे बटलर, या 3-0 से रोहित करेंगे सूपड़ा साफ, जानिए मैच की हर जानकारी

Published - 11 Feb 2025, 05:38 AM

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जारी तीन मैच की वनडे सीरीज का कारवां अहमदाबाद पहुंच गया है, जहां दोनों टीमें तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए भिड़ेगी। टी20 सीरीज 4-0 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया ने एकदिवसीय सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है। वहीं, अब रोहित शर्मा एंड कंपनी इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के इरादे से नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी। ऐसे में आइए जानते हैं मैच (IND vs ENG) से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में....

इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी टीम इंडिया

Team India odi

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रदर्शन शानदार रहा है। शुरुआती दो मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसके बाद अब मेजबान टीम तीसरा मैच अपने नाम कर जोस बटलर एंड कंपनी का सूपड़ा साफ करने की कोशिश करेगी। पिछले मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का प्रदर्शन कमाल का रहा था। लेकिन इस दौरान विराट कोहली अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहे। वह आठ गेंदों में पांच रन ही बना पाए थे। लिहाजा, अब उनसे तीसरे मैच में बड़ी और तूफ़ानी पारी की उम्मीद होगी।

जीत की तलाश में होगी इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड का वनडे सीरीज (IND vs ENG) में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टी20 सीरीज के बाद इसमें भी अंग्रेजी खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरने में असफल रहे। पहले दो मैच में हार झेलने के बाद इंग्लिश टीम के हाथों से सीरीज निकल गई है। हालांकि, अब जोस बटलर की सेना तीसरे मैच पर कब्जा कर अपनी पहली जीत खोजना चाहेगी। बता दें कि युवा खिलाड़ी जेकब बेथल हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से अंतिम मैच से बाहर हो गए हैं। टॉम बैन्टन (Tom Banton) ने उन्हें तीसरे मैच के लिए रिप्लेस किया।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर

विराट कोहली

अनफ़िट होने की वजह से विराट कोहली पहले वनडे मैच (IND vs ENG) का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि, इसके बाद दूसरे मैच में वापसी करते हुए वह शानदार प्रदर्शन करने में नाकाम रहे और आठ गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गए। इसलिए अब उनसे तीसरे वनडे मैच में बेहतरीन पारी की उम्मीद होगी। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनका फ़ॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए काफी अहम है।

शुभमन गिल

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने वाली इस मैच में सभी की नजरें भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पर टिकी होगी। इस मैदान पर उनका प्रदर्शन कमाल का रहा है। हालांकि, मार्च 2023 के बाद से ही वह अहमदाबाद में शतक नहीं जड़ पाए हैं। ऐसे में तीसरे मैच में धुआंधार पारी खेल वह वापसी करना चाहेंगे। बता दें कि पिछले दो मुकाबले में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे।

फिल साल्ट

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का प्रदर्शन टीम इंडिया के खिलाफ प्रभावशाली रहा है। जहां अन्य खिलाड़ियों ने अपनी फ्लॉप पारी से सभी को निराश किया तो वहीं वह टीम के लिए किफायती नजर आए। अहमदाबाद की पिच पर फिल साल्ट विस्फोटक पारी खेलने की कोशिश करेंगे।

ऐसा रहेगा मौसम-पिच का हाल

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा। बुधवार को यहां बारिश होने की 10 प्रतिशत संभावना है। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी। वहीं, अगर बात की जाए नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच की तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होता है। लेकिन शुरुआती कुछ ओवर में रन बनाने के लिए उन्हें संघर्ष करना पड़ सकता है।

IND vs ENG: तीसरे वनडे के लिए भारत-इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-XI

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

इंग्लैंड: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अगर वरूण चक्रवर्ती की हुई एंट्री, तो इन 2 खिलाड़ियों को देना पड़ेगा अपनी जगह का बलिदान

यह भी पढ़ें: केएल राहुल की ये एक गलती छीन सकती है उनसे सुनहरा मौका, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जगह बनाने से धो देंगे हाथ

Tagged:

Virat Kohli Rohit Sharma Ind vs Eng jos buttler
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर