ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे के लिए टीम आई सामने, रोहित शर्मा का कटा पत्ता, तो ये खिलाड़ी बना उपकप्तान

Published - 10 Feb 2025, 10:17 AM

IND vs Aus ODI Series 2025

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ कटक में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक ठोक वापसी के संकेत दे दिए हैं, लेकिन लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा के फॉर्म को सिर्फ एक शतक से आका नहीं जा सकता है। रोहित काफी लंबे समय से रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिसके बाद उनके भविष्य पर भी सवाल उठने लगे हैं।

खबरें यहां तक फैली हुई हैं कि रोहित (Rohit Sharma) चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टेस्ट और वनडे प्रारूप को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं जबकि टी20 से वह पहले ही संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना उनका मुश्किल लग रहा है, लेकिन इस सीरीज के लिए उनके साथी को टीम की कमान सौंपी जा सकती है।

बतौर कप्तान करेंगे पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देते हैं तो ऐसे में वह अक्टूबर-नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को कप्तान बना सकते हैं। फिलहाल शुभमन वनडे में उप कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन उन्हें रोहित (Rohit Sharma) के बाद वनडे में उनका उत्तराधिकारी देखा जा रहा है। ऐसे में रोहित के बाद उनका वनडे में कप्तान बनना लगभग तय है। अगर शुभमन भारत के फुल टाइम वनडे कप्तान बनते हैं तो फिर उनका यह बतौर कप्तान पहला ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है।

केएल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

करीब एक दशक से भारतीय टीम में अपनी सेवाएं दे रहे केएल राहुल को इस दौरे पर बीसीसीआई बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है तो फिर उप कप्तान का पद केएल राहुल को सौंपा सकता है। 32 वर्षीय केएल राहुल इससे पहले 12 वनडे मैचों में टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं।

लेकिन उन्हें कभी फुल टाइम कप्तान के तौर पर नहीं देखा गया है, मगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वह बतौर उप कप्तान बड़ी जिम्मेदारी संभालते देखे जा सकते हैं। केएल ने भारत के लिए अभी तक 12 वनडे में कप्तानी संभाली है, जिसमें से उन्होंने 8 मैच में जीत मिली और 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय खिलाड़ी

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (उप कप्तान/विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हर्षित राणा और वॉशिंगटन सुंदर।

ये भी पढ़ें- शाहिद अफरीदी ने चुनी वर्ल्ड बेस्ट प्लेइंग-XI, मात्र इस 1 भारतीय को दी जगह, तो 5 पाकिस्तानियों को किया टीम में शामिल

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की प्लेइंग-XI में पक्की हो गई इस ऑलराउंडर की जगह, चाहकर भी रोहित नहीं दे पाएंगे अपने फेवरेट को मौका

Tagged:

shubman gill team india kl rahul Rohit Sharma
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर