/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/21/ltRdjYVze309dlGVtGGM.png)
शुक्रवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। राजकोट में करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया सीरीज में अजेय बढ़त बनाने से चूक गई। दूसरी ओर, जोस बटलर एंड कंपनी ने धमाकेदार वापसी करते हुए सीरीज में अपनी पहली जीत दर्ज की। पुणे में चौथे मैच के लिए दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली हैं।
पिछला मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम यह मुकाबला अपने नाम करना चाहेगी। जबकि इंग्लैंड टीम का लक्ष्य सीरीज को बराबरी पर करने का होगा। ऐसे में भिड़ंत (IND vs ENG) में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं मैच से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी के बारे में….
संजू-सूर्या ने किया निराश
इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसके चलते वह जीत दर्ज करने में कामयाब रही। लेकिन इस बीच सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन के फ्लॉप प्रदर्शन ने दर्शकों को काफी निराश किया। अब तक के खेले गए तीनों मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा। संजू सैमसन ने तीन मैच की तीन पारियों में 34 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव बल्ले से 26 रन निकले। इस प्रदर्शन के बाद इन दोनों खिलाड़ियों से पुणे में दमदार बल्लेबाजी की उम्मीद होगी।
इंग्लैंड टीम को चुनौती देना होगा मुश्किल
जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) को चुनौती देना भारतीय खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल आसान नहीं होगा। तीसरे मैच में मेहमान टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सीरीज में वापसी की और अपना पहला मुकाबला जीता। इस दौरान बेन डकेट, लियम लिविंगस्टोन और जेमी ओवर्टन ने शानदार प्रदर्शन कर टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया। पुणे में इन खिलाड़ियों का सामना करना सूर्यकुमार यादव एंड कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि भारत इस मैच के लिए अपनी अंतिम एकादश में बदलाव कर सकता है। वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में अर्शदीप सिंह की वापसी हो सकती है।
इन खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें
सूर्यकुमार यादव
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव का बल्ला इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ खामोश रहा है। सीरीज के तीन मैच खेलते हुए वह 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके। अपनी इस बल्लेबाजी की वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। इसलिए अब उनसे अगले मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
संजू सैमसन
इंग्लैंड टी20 सीरीज में संजू सैमसन के लिए कुछ भी अच्छा नहीं गुजरा है। लगातार तीन मुकाबले में वह उनका बल्ला खामोश रहा है। तीन मैच की तीन पारियों में वह 11.33 की औसत से 34 रन बना पाए हैं। लिहाजा, अब पुणे टी20 मैच में भारतीय फैंस की नजरें संजू सैमसन पर ही टिकी होगी।
मोहम्मद शमी
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का अपना पहला मुकाबला खेला। लेकिन इसमें वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। तीन ओवर डालते हुए उन्होंने 25 रन खर्च किए और एक भी सफलता हासिल नहीं की। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 8 से भी ज्यादा का रहा।
पिच-वेदर रिपोर्ट
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चौथा टी20 मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। गेंदबाजों के लिए रनों पर लगाम बनाए रखना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है। हालांकि, स्पिनर्स को यहां कुछ मदद मिल सकती है। लेकिन ओस की वजह से उनके लिए भी विकेट लेना मुश्किल हो जाता है।
वहीं, बात की जाए मौसम की तो बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन खिलाड़ियों को उमस से जूझना पड़ सकता है। Accuweather.com की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को पुणे में 30 प्रतिशत ह्यूमिडिटी रहेगी। हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार चलेगी। तापमान 14 से 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
IND vs ENG: चाैथे मुकाबले के लिए भारत-इंग्लैंड की संभावित टीम
भारत: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर/अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड: फिलिप साल्ट, बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
यह भी पढ़ें: विराट कोहली से पंगा लेना इस नए-नवेले खिलाड़ी को पड़ गया भारी, रातों-रात टीम से निकाला गया बाहर
यह भी पढ़ें: सिर्फ इस खिलाड़ी पर टिकी है टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने की उम्मीद, रोहित-विराट से पहले लिखा जाएगा नाम