बेंगलुरु टेस्ट में टीम इंडिया के न्यूजीलैंड के हाथों हार झेलने के बाद से ही भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) सवालों के घेरे में आ गए हैं। इस मैच में उनका बल्ला खामोश रहा, जिससे भारतीय प्रशंसक नाराज हो गए और केएल राहुल को टीम से निकालने की मांग करने लगे। वहीं, अब एक खूंखार खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन कर उनकी मुश्किलें बढ़ा दी है। इस बल्लेबाज ने हाल ही में कहा कि वह टेस्ट टीम में वापसी के लिए बेताब और इसलिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट की ओर रुख किया है।
KL Rahul की बढ़ी मुश्किलें
केएल राहुल का लंबे समय से खराब फ़ॉर्म से जूझ रहे हैं। दिसंबर 2023 के बाद से ही उनके बल्ले से शतक देखने को नहीं मिला है। इस साल भी वह दो ही अर्धशतक लगा पाए हैं। सात मैच में 29.44 की औसत से उन्होंने 265 रन बनाए। ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन में जगह पर कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इस बीच मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तूफानी शतक जड़कर रणजी ट्रॉफी 2024 में वापसी के लिए अपना दावा पेश किया और केएल राहुल की मुश्किलें बढ़ा दीं।
रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल
महाराष्ट्र के खिलाफ खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर ने मुंबई के लिए 142 रन की मैच विनिंग पारी खेली। इसके बाद उन्होंने बयान दिया कि वह टेस्ट में वापसी के लिए बेताब हैं। भारतीय बल्लेबाज ने बताया,
“लंबे समय के बाद वापसी करना खास लगता है. मैं अपनी इंजरी से काफी निराश महसूस कर रहा था, लेकिन बहुत लंबे समय के बाद शतक बनाना काफी अच्छा अहसास है. मैं वापसी के लिए काफी उत्सुक हूं. लेकिन जैसा हम कहते हैं कि नियंत्रण में रहने वाली चीजों पर नियंत्रण रखें. मेरा काम लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है और जितना संभव हो सके क्रिकेट खेलना है.”
“मैं वापसी के लिए बेताब हूं”
श्रेयस अय्यर ने आगे कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए ही रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। उन्होंने बताया,
“साथ ही यह भी ध्यान रखता हूं कि शरीर की फिटनेस बरकरार रहे. मैं टेस्ट खेलने के लिए बेताब हूं, तभी मैं खेल रहा हूं. मेरा मतलब है कि अगर ऐसा नहीं होता तो मैं कई कारण देखकर बैठ सकता था अय्यर ने भारत के लिए अभी तक 14 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 5 हाफ सेंचुरी जबकि इकलौती सेंचुरी डेब्यू में कानपुर में देखने को मिली थी.”
IND vs AUS टेस्ट सीरीज में मिल सकता है मौका
गैरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024 से पहले दिलीप ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। इसके बाद से ही उम्मीद की जा रही है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में केएल राहुल की जगह टीम में मौका मिल सकता है। बता दें कि उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेलते हुए 811 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: ना गिल ना जायसवाल, Rohit Sharma के साथ ओपनिंग करेगा ये गेंदबाज, गौतम गंभीर ने लिया एक और चौंकाने वाला फैसला