Sarfaraz Khan: सरफराज खान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा है। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 154 गेंदों पर 124 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने बल्ले से 16 चौके और 3 छक्के लगाए। सरफराज का यह प्रदर्शन तब आया है, जब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारत ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए थे। तब मुंबई के इस खिलाड़ी ने मैदान पर डटकर बल्लेबाजी की। अब उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी ने टीम इंडिया के तीन खिलाड़ियों का सिरदर्द बढ़ा दिया है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Sarfaraz Khan की शानदार पारी ने तीन खिलाड़ियों का सिरदर्द बढ़ा दिया
केएल राहुल
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के शतक के बाद केएल राहुल की टीम इंडिया में टेंशन बढ़ गई है। आपको बता दें कि भारत की प्लेइंग 11 में नंबर पांच के लिए सरफराज और राहुल के बीच पहले से ही कड़ी प्रतिस्पर्धा है। उसके ऊपर से 26 वर्षीय मुंबई का यह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
राहुल टेस्ट क्रिकेट में संघर्ष कर रहे हैं। ऐसे में अगर टीम आने वाले समय में प्रबंधक सरफराज को तरजीह देती है तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। राहुल के टेस्ट प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने आठ शतक और 14 अर्धशतकों के साथ करीब 5552 टेस्ट रन बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर फिलहाल भारतीय टीम से बाहर हैं। उनकी जगह भारतीय टीम में चुने जाने के बाद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लगातार अच्छा खेल रहे हैं। इसके उलट अय्यर कुछ पारियों में रन बना रहे हैं तो कुछ में फ्लॉप हो रहे हैं। यानी उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता नहीं दिख रही है। मुंबई के सरफराज लगातार रन बना रहे हैं। यही वजह है कि अय्यर की टीम इंडिया में वापसी बेहद मुश्किल है। अय्यर के टेस्ट प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 14 टेस्ट मैचों की 24 पारियों में 811 रन बनाए हैं।
रजत पाटीदार
अय्यर और राहुल के अलावा सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के शानदार प्रदर्शन से रजत पाटीदार भी प्रभावित हो सकते हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी ने अय्यर की जगह भारत के लिए जगह बनाई थी। लेकिन उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं देखा गया। इसके उलट अय्यर की जगह सरफराज को चुना गया और तब से उनका प्रदर्शन अच्छा देखा गया। सरफराज के प्रदर्शन की वजह से रजत को मौका मिलना मुश्किल हो गया है। उन्होंने तीन मैचों में 10 की खराब औसत से 63 रन बनाए हैं।