पर्थ में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम का प्रदर्शन प्रभावशाली नजर आ रहा है। पहली पारी में फ्लॉप होने के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल की जोड़ी ने बड़ी साझेदारी कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इसी के साथ यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने पर्थ के मैदान पर भारत के लिए इतिहास रच दिया है।
यशस्वी-केएल की जोड़ी ने रचा इतिहास
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी पहला टेस्ट मुकाबला बड़े ही रोमांचक मोड़ पर है। पहली पारी में बल्लेबाजी में फ्लॉप रही टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और मैच पर पकड़ बनाई। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने बड़ी साझेदारी कर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। इस बीच उन्होंने वह उपलब्धि हासिल की जो पिछले दो दशक में कोई भी सलामी जोड़ी नहीं कर सकी थी। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली सलामी जोड़ी बन गए हैं।
20 साल के बाद किया यह कारनामा
जनवरी 2004 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मुकाबला खेला गया था, जिसमे वीरेंद्र सहवाग और आकाश चोपड़ा के बीच 123 रन की साझेदारी हुई थी। इसके बाद कोई भी सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलिया में शतकीय साझेदारी नहीं कर सकी। 20 साल बाद केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी यह कारनामा करने में कामयाब रही। न्यूज़ लिखे जाने तक दोनों बल्लेबाज संयुक्त रूप से 101 रन बना चुके है। उनकी इस पार्टनरशिप की बदौलत भारतीय टीम ने मैच में लगभग 150 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
HUNDRED RUNS OPENING PARTNERSHIP FOR INDIA IN AUSTRALIA IN TESTS AFTER 20 YEARS 🤯
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 23, 2024
- Jaiswal & Rahul are the Heroes...!!! pic.twitter.com/kdUaAvBNip
ऐसा रहा है अब तक मैच का हाल
मैच के हाल पर नजर डाले तो टॉस जीतकर जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। नीतीश कुमार रेड्डी, केएल राहुल और ऋषभ पंत के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। इन तीनों ने क्रमशः 41 रन, 26 रन और 37 रन बनाए। विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए, जबकि यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) खाता तक नहीं खोल पाए। ऐसे प्रदर्शन के चलते टीम इंडिया पहली पारी में 150 रन ही बना पाई।
बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद भारतीय गेंदबाजों ने अपना जलवा बिखेरा और टीम की मैच में वापसी करवाई। पांच विकेट हासिल कर जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों के लिए काल बने। हर्षित राणा ने तीन और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटकी। कंगारू टीम पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई।
यह भी पढ़ें: 6 तारीख से होने वाली ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 15 सदस्यीय दल में 8 तगड़े स्पिनर शामिल