टीम इंडिया (Team India) पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। इस दौरे के खत्म होने के साथ ही भारत को वाइट बॉल क्रिकेट की शुरुआत करनी हैं, जहां भारतीय टीम 2025 की शुरुआत में ही इंग्लैंड के साथ अपने घर मे 3 वनडे औ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।
वनडे की बात करें तो भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहला वनडे 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा। इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और मयंक यादव (Mayank Yadav) के डेब्यू के साथ टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
इंग्लैड के खिलाफ डेब्यू करेंगे यशस्वी जायसवाल और मयंक यादव!
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टेस्ट और टी20 क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं। लेकिन वनडे में अभी तक उन्हें मौका नहीं मिला है। हालांकि टीम मैनेजमेंट उन्हें तीनों फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में देख रही है। ऐसे में अगले साल इंग्लैड के खिलाफ जायसवाल डेब्यू कर सकते हैं। उनके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित करने वाले मयंक यादव को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
ये खिलाड़ी करेगा Team India की कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के कुछ ही समय बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन होना है, जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे। ऐसे में हिटमैन को बोर्ड वर्कलोड के चलते इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दे सकती है। रोहित पिछले काफी समय लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। उनकी जगह इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी सौंपी जा सकती है।
सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी की होगी वापसी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम (Team India) का चयन इसी सीरीज के आधार पर होगा। ऐसे में इंग्लैड के खिलाफ कई बड़े खिलाड़ियों की वापसी होना तय है। इसमें सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) का नाम सबसे आगे हैं। सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। उन्हें वनडे में भी जगह मिल सकती है। जबकि शमी ने भी चोट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की दावेदारी पेश कर दी है।
इंग्लैड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, ऋतुराज गायकवाड, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ेंः मार्श ने पर्थ के मैदान पर मचाया कोहराम, जड़ा 355 रन का तूफानी तिहरा शतक, ठोके 27 चौके 4 छक्के