Team India: भारत को 2026 टी20 वर्ल्ड कप खेलना है। इसके बाद टीम इंडिया की टीम में बदलाव होगा। फिलहाल भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है। वर्ल्ड कप के बाद भारत को नए कप्तान की जरूरत है, जिसे सूर्य की देखरेख में तैयार किया जा सके। भारत के नए कप्तान और टी20 खिलाड़ियों को तैयार करने का रोडमैप 2026 में इंग्लैंड दौरे से शुरू होगा। 2026 में ही भारत को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम क्या हो सकती है? आइए आपको बताते हैं
श्रीलंका के खिलाफ Team India की कप्तानी शुभमन गिल संभालेंगे
आपको बता दें कि एफटीपी के मुताबिक, श्रीलंका की टीम दिसंबर 2026 में भारत दौरे पर आने वाली है। इस लंकाई टीम को सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। दोनों के बीच 3-3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के लिए अगर भारत की टीम (Team India) की बात करें तो सूर्यकुमार यादव की जगह किसी युवा खिलाड़ी को कप्तानी दी जा सकती है। इसमें कई नाम हो सकते हैं। लेकिन हाल की घटनाओं के बाद शुभमन गिल के भारत के भावी कप्तान बनने की उम्मीद है, ऐसे में उन्हें यह जिम्मेदारी मिल सकती है।
आर्यवीर सहवाग को मिल सकता है मौका
अगर सूर्यकुमार यादव संन्यास ले लेते हैं तो शुभमन को कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है। क्योंकि वे फिलहाल (Team India) उपकप्तान की भूमिका में हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में अगर अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें कई और युवा खिलाड़ियों का चयन हो सकता है।
इनमें वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर को मौका मिल सकता है, आपको बता दें कि हाल ही में उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में 297 रन बनाए थे। ऐसे में उनके जल्द ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने की संभावना है। बाएं हाथ की गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव का चयन हो सकता है।
2026 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
शुबमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, आर्यवीर सहवाग, हार्दिक पंड्या, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, रियांग पराग, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप दिंघ, मयंक यादव और हर्षित राणा
ये भी पढ़िए : पर्थ के बीच गौतम गंभीर ने किया एडिलेड टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI का ऐलान, पहले मैच के इन 3 विलेन को किया बाहर