ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया के इस फ्लॉप खिलाड़ी ने घर पर भी कटवाई नाक, अजीत अगरकर अब किसी कीमत पर नहीं करेंगे बर्दाश्त

Published - 31 Jan 2025, 09:58 AM

team india

भारत में जारी रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण में टीम इंडिया (Team India) के कई धाकड़ खिलाड़ियों ने शिरकत की है। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत कई खिलाड़ी इसमें खेलते हुए नजर आए हैं। इस बीच एक खिलाड़ी ने फ्लॉप प्रदर्शन कर अपने पैरों में कुल्हाड़ी मार ली है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बाद रणजी ट्रॉफी में भी यह क्रिकेटर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा, जिसकी वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय चयनकर्ता अजित अगरकर इस खिलाड़ी का टीम इंडिया (Team India) से पत्ता हमेशा के लिए काट देंगे….

रणजी ट्रॉफी में फ्लॉप हुआ ये भारतीय खिलाड़ी

team india test 1

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। टीम (Team India) को बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में संघर्ष करना पड़ा, जिसके बाद बीसीसीआई ने सख्त कदम उठाते हुए खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा समेत कई खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी में वापसी की। हालांकि, टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने इसमें भी फ्लॉप प्रदर्शन कर दर्शकों को काफी निराश किया।

अजित अगरकर करेंगे टीम से बाहर!

दरअसल, भारतीय अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हिस्सा लिया। बेंगलुरू के एम ए चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में उन्होंने हरियाणा के खिलाफ सीजन का अपना मुकाबला खेला। टॉस जीतकर हरियाणा ने कर्नाटक को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया, जिसके बाद उनकी पारी 304 रनों पर सिमट गई। इस दौरान केएल राहुल ने 37 गेंदों में महज 26 रन बनाए और पवेलीयन लौट गए। जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल ने 91 रनों का योगदान दिया। इससे पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हुआ है चयन

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से केएल राहुल को अपने फ्लॉप प्रदर्शन के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच उन्हें टीम से बाहर करने की मांग भी हुई। हालांकि, इसके बावजूद टीम इंडिया (Team India) मैनेजमेंट ने उन पर भरोसा जताया और फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुना। अब अगर वह इस टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें टीम में अपनी जगह हमेशा के लिए गंवानी पड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली हुए फ्लॉप, तो दिल्ली के कप्तान ने संभाला मोर्चा, मात्र इतनी गेंदों में 99 रन ठोक दिया बल्लेबाजी का ज्ञान

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के साथ ही IPL से भी बाहर हुआ ये खूंखार खिलाड़ी, 6 महीने तक क्रिकेट दुनिया से रहेगा दूर

Tagged:

team india Ranji trophy kl rahul
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.