टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार कमबैक किया है। वो टूर्नामेंट में 4 बार बैटिंग के लिए उतरे, जिसमें 3 बार नॉट आउट रहे। साथ ही विकेट के पीछे भी केएल राहुल ने कई कठिन कैच पकड़े। अब केएल राहुल आईपीएल में दिखाई देंगे। लेकिन फैंस के लिए हैरान कर देने वाली खबर आई है कि चैंपियंस बनते ही केएल राहुल (KL Rahul) ने कप्तानी का ऑफर ठुकरा दिया है।
केएल राहुल ने ठुकराई कप्तानी?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/11/mSVorlKYZMwv1MGrCIuZ.png)
केएल राहुल (KL Rahul) को आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा था। जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के पूर्व कप्तान को दिल्ली की कप्तानी सौंपी जाएगी, ऐसा कहा जा रहा था। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि केएल राहुल आईपीएल में कप्तानी नहीं करना चाहते हैं। वो खिलाड़ी के तौर पर ही टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा परफॉर्म करना चाहते हैं। खिलाड़ी के तौर पर वो टीम के लिए मैच विनर बनना चाहते हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। अक्षर पटेल मौजूदा समय में काफी प्रभावित कर रहे हैं।
टीम के लिए मैच विनर होंगे केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) को पिछले काफी समय से आईपीएल में कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही वो टीम के लिए नियमित तौर पर रन भी बना रहे हैं। साल 2018 से 2024 तक के 7 सीजन में से 6 में उन्होंने 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी में भी केएल राहुल का बल्ला अच्छी लय में दिखा है। जिसके बाद कहा जा सकता है कि केएल राहुल टीम के लिए मैच विनर साबित होंगे। अगर बतौर खिलाड़ी केएल टूर्नामेंट में उतरते हैं, तब कप्तानी के दबाव से हटकर वो और अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं।
आईपीएल से छुट्टी भी लेंगे राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल के दो या उससे ज्यादा मैच में छुट्टी भी लेंगे। जानकारी के मुताबिक, केएल राहुल की वाइफ आथिया शेट्टी जल्द ही मां बनने वाली हैं। इस दौरान केएल राहुल वाइफ आथिया के साथ रहना चाहते हैं। इसलिए वो दो या उससे ज्यादा मैचों से गायब रह सकते हैं। केएल राहुल के अनुभव की बात करें, तो उन्होंने 132 आईपीएल मैचों में चार शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 4683 रन बनाए हैं।
ये भी पढ़ें- राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भीगी बिल्ली बना हुआ था ये खिलाड़ी, गंभीर की कोचिंग ने बनाया बब्बर शेर
ये भी पढ़ें- खुद नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की कैप्टेंसी में 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा, जिता चुका है 4 ट्रॉफी