खुद नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी की कैप्टेंसी में 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित शर्मा, जिता चुका है 4 ट्रॉफी

Published - 11 Mar 2025, 09:36 AM

Rohit Sharma ODI WOrld Cup 2027

Rohit Sharma: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने करीब 12 साल बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता और भारतीय फैंस को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक बार फिर जश्न मनाने का अवसर दिया। हालांकि, टूर्नामेंट समाप्ति के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि रोहित (Rohit Sharma) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे, लेकिन खुद सामने आकर उन्होंने इस सभी अफवाहों को हवा में उड़ा दिया और राष्ट्रीय टीम में आगे खेलने की इच्छा जताई। रोहित (Rohit Sharma) के इस बयान से साफ है कि वह 2027 का वनडे वर्ल्ड कप खेलने का मन बना रहे हैं, लेकिन वह यह टूर्नामेंट खुद की नहीं बल्कि अन्य कप्तान के अंडर खेलते दिखाई दे सकते हैं। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी 4 ट्रॉफी भारत को अपने दम पर जीता चुका है।

भारत को मिलेगा नया कप्तान!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में श्रीलंका (वनडे सीरीज) और न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद 11 जनवरी को मुंबई में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें बीसीसीआई के कई उच्च अधिकारी शामिल हुए थे। इस बैठक में भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी मौजूद थे, जिनपर पदाधिकारियों ने कई तीखे सवाल पूछे और उनके आगे की रणनीति जानने की इच्छा जाहिर की। समीक्षा बैठक में रोहित Rohit Sharma ने साफ कर दिया था कि वह नए कप्तान की तलाश कर सकते हैं क्योंकि 2 से तीन महीने के भीतर वह कप्तानी से इस्तीफा दे देंगे, जिसके बाद गिल को अगले कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था, लेकिन बीसीसीआई इतनी जल्दी गिल को कप्तानी नहीं सौंपेगा, जिसके चलते हार्दिक पंड्या को भारत का अगला कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।

2027 करेंगे टीम को लीड

अगर हार्दिक पंड्या भारत के कप्तान बनते हैं तो फिर वह कम से कम वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक टीम को लीड करते दिखाई देंगे, जबकि इस दौरान रोहित शर्मा भी हार्दिक की कप्तानी में अपने खेल को बिना किसी दबाव के आगे बढ़ा सकते हैं और हो ना हो 2027 के वर्ल्ड कप तक वह टीम इंडिया के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि रोहित (Rohit Sharma) 2027 का वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित 2027 से पहले वनडे फॉर्मेट को अलविदा कहने के बिल्कुल भी मूड में नहीं है। भले ही वह कप्तानी से इस्तीफा दे दें, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व करना वह जारी रख सकते हैं।

हार्दिक ने जिताई 4 ट्रॉफी

हार्दिक पंड्या भारत के लिए साल 2016 से खेल रहे हैं और इस दौरान वह ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी उतना ही अहम योगदान देते आ रहे हैं। हार्दिक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजी में अहम 99 रन बनाए थे तो गेंदबाजी में उन्होंने चार महत्वपूर्ण विकेट अर्जित किए थे, जिसके दम पर भारत इस खिताब को जीतने में सफल हुआ था। इससे पहले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हार्दिक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण थी। उन्होंने 8 मैच की 6 पारियों में 48 की दमदार औसत और 151.57 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे, जिसमें एक पचासा शामिल था।

हार्दिक ने बल्ले के साथ गेंदों से भी विरोधी टीमों पर कहर बरपाया था और 8 मैच में 11 विकेट हासिल किए थे और इस दौरान सिर्फ 7.64 की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। पंड्या के इस धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ही भारत बारबाडोस में तिरंगा लहराने में सफल हो सका था। इसके अलावा हार्दिक पंड्या एशिया कप 2016 और 2023 की ट्रॉफी भी जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, टीम इंडिया में एंट्री का सपना टूटा

ये भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले ब्रेट ली ने की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों में से एक बनेगी चैंपियन, RCB का प्लेऑफ में भी नहीं लिया नाम

Tagged:

ODI World Cup 2027 hardik pandya Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.