IPL 2025 से पहले ब्रेट ली ने की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों में से एक बनेगी चैंपियन, RCB का प्लेऑफ में भी नहीं लिया नाम

Published - 11 Mar 2025, 08:48 AM

IPL 2025 winner Brett Lee

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। टूर्नामेंट को शुरू होने में अब गिनती के दिन बाकी हैं। इससे पहले ही ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे ब्रेट ली ने सीजन के विनर को लेकर भविष्यवाणी कर दी है। ब्रेट ली ने आईपीएल के 18वें सीजन के विनर से लेकर प्ले-ऑफ तक पहुंचने वाली टीमों के बारे में बात की है। पूर्व खिलाड़ी ने प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर का नाम नहीं लिया है। किस टीम को ब्रेट ली ने बताया आईपीएल 2025 का विनर? जानिए इस पोस्ट में..

ब्रेट ली ने इस टीम को बताया विनर!

IPL 2025 winner Brett Lee (1)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL 2025) के विनर के बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मुंबई इंडियंस को अपने पिछले सीजन का पैटर्न संभालना होगा। वो प्ले-ऑफ के बाद फाइनल जीतकर अपना छटवां टाइटल जीत सकती है। ब्रेट ली ने मुंबई की लीडरशिप को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि

"मेरे हिसाब से यह पहले छह मैचों पर निर्भर करता है, मुंबई इंडियंस के साथ आम तौर पर जो पिछले चार या पांच सालों में हुआ है। वो अपने पहले चार से पांच मैच हार जाते हैं। अब मुंबई इंडियंस को इसे बदलने की जरूरत है। ये एक ऐसा ट्रेंड है जिसे आप लगातार नहीं देखना चाहते हैं। इसलिए मेरा मानना ​​है कि अगर मुंबई इंडियंस अच्छी शुरुआत करी है और अपने पहले छह मैचों में से कुछ जीत हासिल करती तो लीडरबोर्ड बढ़त मिल जाएगी। क्रिकेट में हर एक गेम में जीत की जरूरत नहीं होती है, आप जानते हैं कि प्लेऑफ में पहुंचने से पहले चार या पांच मैच जीतने होते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस ऐसा करने में सफल रही तो अपना छठा खिताब जीत पाएगी।"

'मुंबई इंडियंस है CSK से बेहतर'

ब्रेट ली ने आईपीएल (IPL 2025) के दौरान चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम को लेकर भी बात की। उन्होंने सीएसके को नई टीम बताया और कहा कि उन्हें खिलाड़ियों से परफॉर्मेंस की जरुरुत है। पूर्व दिग्गज ने मुंबई इंडियन को चेन्नई सुपरकिंग्स से मजबूत बताया। उन्होंने कहा कि

दूसरी ओर CSK के लिए ये फिर से टीम को बनाने का समय है। आप जानते हैं कि ये नई टीम है। अब नए खिलाड़ी आ रहे हैं। बस निरंतरता पाने के लिए सीएसके को उनके नए खिलाड़ियों से परफॉर्मेंस की जरूरत है। सीएसके ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को खो दिया है, लेकिन कुछ बेहतरीन गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन यहां मुंबई इंडियंस, सीएसके से मजबूत नजर आ रही है।

रविवार को होगा CSK Vs MI का मुकाबला

आईपीएल (IPL 2025) में तीसरा मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। जोकि एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का ये पहला मैच होगा। बता दें, पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने 14 में से 4 मैच जीतकर 8 अंक हासिल किए थे और टेबल में सबसे निचले पायदान पर रही थी। वहीं, सीएसके 14 में से 7 जीत के साथ 5वें स्थान पर रही थी। सीएसके रनरेट के मामले में पिछड़ गई थी। जिससे चलते टीम को अपना सफर प्ले-ऑफ के बाहर ही खत्म करना पड़ा था।

IPL 2025 चेन्नई सुपरकिंग्स स्क्वाड
रवींद्र जडेजा, ऋराज गायकवाड़ (कप्तान), मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, खलील अहमद, रचिन रवींद्र, एमएस धोनी, राहुल त्रिपाठी, अंशुल कंबोज, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, श्रेयस गोपाल, आंद्रे सिद्दार्थ, रामकृष्ण घोष, शेख रशीद, मुकेश चौधरी, कमलेश नागरकोटी

IPL 2025 मुंबई इंडियंस स्क्वाड
रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, बेवन जैकब्स, रॉबिन मिंज विकेटकीपर, रयान रिकेल्टन विकेटकीपर, श्रीजीत कृष्णा विकेटकीपर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राज अंगद बावा , नमन धीर . विल जैक्स, मिचेल सेंटनर , कर्ण शर्मा, विग्नेश पुथुर, जसप्रीत बुमराह ,ट्रेंट बोल्ट , लिजाद विलियम्स , अर्जुन तेंदुलकर , दीपक चाहर , अश्वनी कुमार , रीस टॉपले . सत्यनारायण राजू , मुजीब उर रहमान

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, टीम इंडिया में एंट्री का सपना टूटा

ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही केएल राहुल ने लिया बड़ा फैसला, नहीं खेलेंगे IPL 2025! सामने आई बड़ी वजह

Tagged:

mi brett lee csk Mumbai Indians chennai super king IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.