/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/11/XERcvhI9yI8c3MmuNMV8.png)
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता, इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने नॉक आउट मुकाबलों में टीम को संभाला। लेकिन चैंपियन बनने के बाद केएल राहुल ने बड़ा फैसला किया है। बताया जा रहा है कि केएल राहुल ने निजी वजह से आईपीएल के कुछ मैच न खेलने का निर्णय लिया है। एक तरफ उनके दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनने की बात कही जा रही थी, लेकिन केएल राहुल खुद ही टूर्नामेंट से छुट्टी लेने का प्लान बना रहे हैं।
केएल राहुल नहीं खेलेंगे IPL 2025!
स्टार विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 के कुछ मैचों में दिखाई नहीं देंगे। दरअसल, केएल राहुल जल्द ही पिता बनने वाले हैं। 32 साल के केएल राहुल के घर में नन्हा मेहमान दस्तक देने वाला है। जिसके जन्म के समय वो अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ रहना चाहते हैं। इसलिए वो आईपीएल के दो या उससे ज्यादा मैच मिस कर सकते हैं। केएल राहुल ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन करके कमबैक किया है। अब उनके घर में किरकारी गूंजने वाली है। केएल राहुल ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम से पिता बनने का ऐलान किया था।
दिल्ली की कप्तानी के दावेदार हैं केएल राहुल?
केएल राहुल (KL Rahul) की बल्लेबाजी एक बार फिर से लय में दिखाई दी है। आईपीएल मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है। वो कप्तान के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने बीते साल लखनऊ सुपरजायट्स की कप्तानी की थी। वहीं, ऋषभ पंत दिल्ली के कप्तान थे। लेकिन अब ये दोनों विकेटकीपर खिलाड़ियों की फ्रैंचाइजी की अदला-बदली हो गई है। आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में साइन किया और जनवरी 2025 में उन्हें एलएसजी का नया कप्तान घोषित किया गया। जबकि अभी दिल्ली के कप्तान का ऐलान होना बाकी है।
केएल राहुल के पास है 132 आईपीएल मैचों का अनुभव
केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर के लिए डेब्यू किया था। वो अब तक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा रह चुके हैं। उनके पास 132 आईपीएल मैचों का अनुभव है। जिसमें खिलाड़ी ने चार शतक और 37 अर्धशतकों की मदद से 4683 रन बनाए हैं। केएल राहुल इस समय फॉर्म में हैं, जोकि दिल्ली के लिए एक अच्छी खबर है।
🚨KL Rahul to Miss a Few Games🚨
— ICT Fan (@Delphy06) March 11, 2025
As per reports, KL Rahul is expected to miss a couple of games for Delhi Capitals in IPL 2025 due to personal reasons (probably due to the birth of his first child).pic.twitter.com/AiQ9lGu5Zc
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान घोषित! गंभीर के 2 लाडलों को जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें- शुरू होने से पहले ही खत्म हो गया भारत के शोएब अख्तर का करियर, मैदान से ज्यादा अस्पताल में कर रहा है गुजर