राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भीगी बिल्ली बना हुआ था ये खिलाड़ी, गंभीर की कोचिंग ने बनाया बब्बर शेर

राहुल द्रविड़ की कोचिंग में जो खिलाड़ी कभी भीगी बिल्ली बना हुआ था अब वह गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में बब्बर शेर की तरह दहाड़ रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने में इस धाकड़ खिलाड़ी ने अहम योगदान दिया है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
KL Stats India

Gautam Gambhir: टीम इंडिया ने हाल ही में गौतम गंभीर की कोचिंग में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था। इस खिताब को जीतने में जितना अहम योगदान रोहित शर्मा एंड कंपनी का था उतना ही अहम रोल गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने मैदान के बाहर बैठकर निभाया था। खास बात यह है कि भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में जो खिलाड़ी भीगी बिल्ली हुआ करता था वह गंभीर के हेड कोच बनते ही शेर की तरह दहाड़ रहा है। यह खिलाड़ी एक-एक कर विरोधी टीम का शिकार किए जा रहा है।

गंभीर की कोचिंग में बना बब्बर शेरKL and Gambhir

टीम इंडिया के मुख्य कोच बनते ही गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की कोचिंग में भारत का यह पहला आईसीसी खिताब है। श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से सीरीज गंवाने के बाद गौतम गंभीर की कोचिंग पर कई सवाल उठ रहे थे, लेकिन भारत को चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताकर उन्होंने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है। वहीं, राहुल द्रविड़ की कोचिंग में जो केएल राहुल भीगी बिल्ली रहा करते थे गंभीर (Gautam Gambhir) के कार्यकाल में उनका बल्ला भी जमकर दहाड़ रहा है। केएल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैच की चार पारियों में 140 की औसत से 140 रन बनाए थे। केएल ने इस टूर्नामेंट में भारत के फिनिशर की भूमिका को बखूबी निभाया था।

द्रविड़ के अंडर केएल के आंकड़े

भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने नंवबर 2021 से लेकर 9 जून 2024 तक कार्यकाल संभाला था। जबकि केएल ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में पहला मैच साल 2022 में खेला था और इसके बाद उन्होंने 10 मैच की 9 पारियों में भारत के लिए पूरे साल में 27.88 की औसत से 251 रन बनाए थे, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। वहीं, साल 2023 में केएल ने द्रविड़ के अंडर 27 मैच की 24 पारियों में 66.25 की औसत से 1060 रन बनाए हैं, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 87.74 का रहा था। बता दें कि द्रविड़ के हेड कोच बनने के बाद केएल को टी20 टीम से भी ड्रॉप कर दिया गया था। 

टेस्ट में केएल ने 2021 में द्रविड़ की कोचिंग में तीन मैच खेले थे, जिसकी छह पारियों में उन्होंने 37.66 की औसत से 226 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वहीं, 2022 में केएल ने 4 टेस्ट की 8 पारियों में 17.12 की औसत से 137 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक था। जबकि 2023 में केएल ने द्रविड़ के अंडर 3 मैच की पांच पारियों में 28.60 की औसत से सिर्फ 143 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक था। वहीं, 2024 में राहुल ने द्रविड़ के अंडर 1 मैच की दो पारियों में 108 रन बनाए थे।

गंभीर के कार्यकाल में केएल के आंकड़े

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सितंबर 2024 में बतौर मुख्य कोच अपना कार्यकाल शुरू किया था, जिसके बाद केएल ने टेस्ट की 13 पारियों में 394 रन बनाए हैं। वहीं, 2025 में केएल ने गंभीर के अंडर टेस्ट की 1 मैच खेला है, जिसमें 17 रन बनाए थे। वहीं, गंभीर के अंडर वनडे में केएल ने 8 मैच की सात पारियों में 48 की औसत और 98.46 के बेहतर स्ट्राइक रेट के साथ 192 रन बनाए हैं। गंभीर (Gautam Gambhir) के आने के बाद केएल के स्ट्राइक रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है और वह पहले से अधिक तेजी से भारत के लिए निचले क्रम में आकर रन बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें- सिर्फ लड़कीबाजी के चक्कर में ये भारतीय खिलाड़ी बर्बाद कर बैठा अपना करियर, तोड़ सकता था सारे रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही इस खिलाड़ी के शुरू हुए बुरे दिन, टीम इंडिया में एंट्री का सपना टूटा

Gautam Gambhir Rahul Dravid kl rahul