Team India : अक्सर खिलाड़ियों का करियर निजी जिंदगी और अनुशासन की कमी की वजह से बर्बाद हो जाता है। इनमें विनोद कांबली का नाम भी शामिल है। वह काफी शानदार खिलाड़ी रहे हैं। उनका बल्लेबाजी औसत काफी शानदार था। लेकिन निजी जिंदगी और अनुशासन की कमी की वजह से उन्होंने अपना करियर बर्बाद कर लिया। अब एक और ऐसा खिलाड़ी सामने आया है, जिसकी निजी जिंदगी उसके प्रदर्शन से ज्यादा चर्चा में है। इसकी वजह से इस खिलाड़ी का करियर बर्बाद हो गया है। अब आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी
Team India के इस खिलाड़ी का करियर निजी जिंदगी की वजह से बर्बाद हो गया
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/fn4mHrGd2jfgvwUDuMvv.png)
दरअसल, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। उन्हें आखिरी बार 2023 में भारत के लिए खेलने का मौका मिला था। उन्हें 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए चुना जरूर गया था। लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। लेकिन अब वह टीम इंडिया से नजरअंदाज किए जाने की वजह से खबरों में नहीं हैं।
बल्कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। मालूम हो कि चहल ने हाल ही में धनश्री वर्मा से तलाक लिया है। दोनों ने 2020 में गुरुग्राम में शादी की थी। लेकिन पांच साल बाद दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि उनके अलग होने पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। लेकिन दोनों के वकील ने इसकी पुष्टि की है। दोनों अब साथ नहीं हैं।
तलाक के बाद कथित गर्लफ्रेंड के साथ दिखे चहल
ऐसे में धनश्री से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल अपनी कथित गर्लफ्रेंड के साथ दुबई में भारत (Team India) और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच देखते नजर आए। उनकी कथित गर्ल का नाम rj.mahvash है। दोनों को साथ देखकर हर तरफ चहल की चर्चा हो रही है। कुछ फैंस उन्हें इस बात के लिए ट्रोल कर रहे हैं कि उन्होंने तलाक के बाद अचानक नई गर्लफ्रेंड बना ली है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी तक दोनों के बीच किसी रिलेशनशिप की खबर पुष्टि नहीं की है।
प्रदर्शन पर नज़र डालें
लेकिन टीम इंडिया (Team India) के चहल की इस निजी ज़िंदगी ने उन्हें चर्चा में ला दिया है, जिसकी वजह से उनका करियर भी प्रभावित हो रहा है। अगर चहल के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 72 वनडे और 80 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में 121 विकेट लिए हैं, जबकि टी20 में उन्होंने 96 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़िए : चैंपियंस ट्रॉफी के साथ ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कप्तान-उपकप्तान घोषित! गंभीर के 2 लाडलों को जिम्मेदारी