Jasprit Bumrah: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों के लिए उपलब्ध होना लगभग असंभव लग रहा है। निजी कारणों से उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से ऑस्ट्रेलिया न जाने का अनुरोध किया है। ऐसे में पर्थ टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। लेकिन इस बीच कुछ फैंस के दिलों में यह सवाल उठ रहा है कि अगर वह मैच के दौरान चोटिल हो गए तो टीम की कमान कौन संभालेगा? तो आइए जानते हैं कि रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में टीम का कप्तान कौन होगा?
रोहित शर्मा नहीं होंगे पर्थ टेस्ट मैच का हिस्सा
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय टीम आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है। 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच सीरीज का आगाज होगा। पहले मैच की मेजबानी पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम को सौंपी गई है। IND vs AUS टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पहले दो मैच के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे। खबर है कि वह दूसरी बार पिता बनने वाले हैं, जिसकी वजह से उन्होंने बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कमान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के हाथों में होगी।
जसप्रीत बुमराह के चोटिल हो जाने के बाद ये खिलाड़ी होगा कप्तान!
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टेस्ट क्रिकेट में पहले भी टीम इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं। हालांकि, इस बीच फैंस के मन में ये सवाल आ रहा है कि अगर मैच के दौरान तेज गेंदबाज चोटिल हो गया तो उसकी जगह कप्तानी कौन करेगा? यदि ऐसा होता है तो टीम की बागडोर अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल को मिल सकती है। उनके पास विदेशी जमीन पर कप्तानी करने का अनुभव है। विराट कोहली के कप्तानी के पद से इस्तीफा दे देने के बाद वह दक्षिण अफ्रीका में कप्तान की भूमिका में नजर आए थे।
पहले भी कर चुके हैं कप्तानी
केएल राहुल ने तीन टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी की है। उनकी अगुआई में टीम ने दो मैच अपने नाम किए, जबकि एक मैच में हार का मुंह देखना पड़ा। केएल राहुल को कप्तानी का खासा अनुभव है। वह आईपीएल में भी इस भूमिका में नजर आ चुके हैं। उनकी शांत और संतुलित कप्तानी शैली से भी सभी को प्रभावित किया है। वह स्थिति के अनुसार रणनीति बनाने में माहिर हैं। लिहाजा, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में टीम इंडिया मैनेजमेंट केएल राहुल की ओर रुख कर सकती है।
यह भी पढ़ें: शादी बन गई इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए पनौती, जब से लिए 7 फेरे पड़ गए लेने के देने