ODI World Cup 2027 तक टीम इंडिया के परमानेंट वनडे कप्तान का हुआ ऐलान, जय शाह ने अपने चहेते को सौंपी जिम्मेदारी

भारतीय टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट को देखते हुए आगामी कुछ साल बहुत अहम होने जा रहे हैं जिसके लिए जय शाह ने वनडे टीम के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है।

author-image
CAH Cricket
New Update
ODI World Cup

गौतम गंभीर के होड कोच बनने के बाद से ही टीम इंडिया में कई बदलाव होते नजर आ रहे हैं। लेकिन टीम इंडिया का प्रदर्शन अभी तक उनके कार्यकाल में कुछ खास घटता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) और जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया के लिए नया कप्तान ढूंढ लिया है। 

भारतीय टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट को देखते हुए आगामी कुछ साल बहुत अहम होने जा रहे हैं जिसके जय शाह ने वन-डे टीम के लिए चलते नए कप्तान का ऐलान कर दिया है। इस खास जिम्मेदारी के लिए जय शाह ने अपने चहेते को चुना है जो कि 2027 ODI वर्ल्ड कप (ODI World Cup) तक टीम इंडिया के परमानेंट वनडे कप्तान बनाया जा रहा है….

यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर से बाहर हुए कैप्टन रोहित शर्मा, जय शाह ने किया BGT के लिए नए कप्तान-उपकप्तान का ऐलान

2027 ODI वर्ल्ड कप तक परमानेंट कप्तान!

रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए मौजूदा समय में वन-डे और टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। लेकिन अब ज्यादा दिनों तक वो इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा नहीं रहेंगे क्योंकि उनकी उम्र अब 37 साल हो चुकी है। इस के चलते टीम इंडिया को साल 2027 में होने वाले विश्व कप (ODI World Cup) को ध्यान में रखते हुए नए कप्तान की तलाश करनी होगी। ऐसे में जय शाह हार्दिक पांड्या को वन-डे में टीम इंडिया की कमान सौंपने का मन बना चुके हैं। खबरों की मानें तो हार्दिक पांड्या को 2027 ODI वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया का परमानेंट कप्तान बनाया जा सकता है। 

हार्दिक पांड्या का कप्तानी करियर

ODI World Cup

भारतीय टीम में शामिल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) मौजूदा समय में विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक माने जाते हैं। उनका प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए लगातार शानदार ही रहा है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी से लेकर फील्डिंग तक हर क्षेत्र में पांड्या टीम को लीड करते हुए नजर आ चुके हैं। ऐसे में अगर हम उनके कप्तानी करियर की बात करें तो साल 2022 में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहली बार कप्तानी की थी। 

उनकी कप्तानी में टीम ने 16 टी20 और 3 वन-डे मुकाबले खेल हैं। 10 टी20 और 2 वन-डे मुकाबलों में उन्होंने टीम को जीत दिलाई है तो वहीं 5 टी20 और 1 वन-डे में हार का सामना करना पड़ा है। आईपीएल में उनकी कप्तानी को देखें तो गुजरात टाइटंस को पहले ही सीजन में उन्होंने खिताब तक पहुंचाया था तो वहीं दूसरे सीजन में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। इसके बाद पिछले साल से पांड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी भी कर रहे हैं। 

रोहित शर्मा जल्द लेंगे रिटायरमेंट!

मौजूदा समय में वन-डे और टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे रोहित शर्मा 37 साल के हो चुके हैं। साल 2027 के विश्व कप (ODI World Cup) तक उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी। तो ऐसे में तब तक उनका इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना मुश्किल ही नजर आ रहा है। इसी के चलते दल्द ही उनको इन दोनों ही फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ेगा। बीसीसीआई को एक कप्तान की तलाश होगी जो कि लंबे समय तक टीम इंडिया की कमान संभाल सके और टीम से प्रदर्शन भी करवा सके, जिसके लिए हार्दिक पांड्या को तैयार किया जा सकता है। 

यह भी पढ़िए- रोहित या विराट नहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारते ही संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, 30 साल का खिलाड़ी भी लिस्ट में शामिल

 

2027 ODI World Cup jay shah hardik pandya