RCBvsKXIP: आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद केएल राहुल ने बताई क्या थी उनकी असल रणनीति

Published - 15 Oct 2020, 07:16 PM

खिलाड़ी

आईपीएल के 31वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब और आरसीबी आमने सामने थी, जिसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए, जिसके जवाब में उतरी किंग्स इलेवन पंजाब से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला। जिसमें पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और टूर्नामेंट में पहली बार बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे क्रिस गेल से शानदार प्रदर्शन किया।

जिसके बदौलत पंजाब मैच को 8 विकेट से जीत गई। मैच के दौरान क्रिस गेल और केएल राहुल के बल्ले से अर्धशतक देखने को मिला। मैच जीतने के बाद जब केएल राहुल से उनके जीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने गेल की तारीफ की।

केएल राहुल ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

मुकाबले के जीत के बाद जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उनके जीत के बारे मे पूछा गया तो उन्होंने अपनी टीम की जीत के बारे मे बोलते हुए कहा की-

"मेरे पास कोई विचार नहीं हैं, शब्द नहीं हैं, मेरे लिए यह दिल की धड़कन बढ़ाने वाला था, हमे पता था की हम अंक तालिका में जहाँ है उससे बेहतर पक्ष है, हम पॉइंट टेबल में सबसे नीचे हैं, यह टीम के निराशजनक हैं, इससे हम निराश हो सकते हैं, हमने इस टूर्नामेंट में मैच जरूर हारे लेकिन हमारा हर मैच में प्रयास अच्छा था, एक कप्तान के तौर पर मेरे लिए यह सुकून का पल हैं। मै अपने प्रदर्शन के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूँ "

केएल राहुल ने की क्रिस गेल की तारीफ

जब केएल राहुल से क्रिस गेल के प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा-

"वह (क्रिस गेल) 41 साल के हैं, पिछले कुछ सप्ताह से अस्वस्थ महसूस कर रहें हैं लेकिन अभी भी हमेशा की तरह रन बनाने के लिए भूखा हुआ हैं, वह हमेशा कड़ी मेहनत कर रहें हैं, वह हमेशा पहले की तरह ही खेलना चाहते हैं, वह कही भी बल्लेबाजी करें वह खतरनाक ही बल्लेबाजी करेंगे, वह हमेशा खतरनाक बल्लेबाजी ही करेंगें"

क्रिस गेल ने मैच में किया शानदार प्रदर्शन

क्रिस गेल ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 45 गेंद पर 5 छक्के और 1 चौके के बदौलत 53 रन बनाए थे। गेल के पारी के बदौलत टीम को जीत हासिल करने में और आसानी हो गई।

Tagged:

केएल राहुल आईपीएल 2020 किंग्स इलवेन पंजाब