KL Rahul Biography
KL Rahul Biography

केएल राहुल की जीवनी (KL Rahul Biography In Hindi):

कन्नौर लोकेश राहुल, जिन्हें केएल राहुल के नाम से जाना जाता है, एक प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर है. वह अपने राज्य कर्नाटक और भारतीय क्रिकेट टीम में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं. केएल राहुल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ओपनर में से एक हैं. राहुल बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी विकेटकीपिंग भी करते हैं. भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान और आईपीएल में लखनऊ सुपर जांयट्स की कप्तानी करते हैं.

केएल राहुल जन्म और फैमिली (KL Rahul Birth and Family):

Kl Rahul (19)
KL Rahul

केएल राहुल का पूरा नाम कन्रौर लोकेश राहुल है. उनका जन्म 18 अप्रैल 1992 को कर्नाटक के बेंगलुरु के मंगलूरु शहर में हुआ था. उनके पिता का नाम के.एन. राहुल है, और उनकी माता का नाम राजेश्वरी है. केएन लोकेश कर्नाटक के नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में प्रोफेसर हैं. उनकी एक बहन भावना है. केएल राहुल के पिता क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. वह भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का बहुत बड़ा फैन हैं और उनका सपना था कि उनका बेटा एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बने. उनके पिताजी ने ही उनके क्रिकेटर बनने में अहम योगदान दिया और सपोर्ट किया.

केएल राहुल के नाम की रोचक कहानी (Story of KL Rahul Name): 

केएल राहुल के पिता केएन राहुल, भारत के प्रसिद्ध बल्लेबाज सुनील गावस्कर का बहुत बड़े फैन थे, इसलिए वे भी अपने बेटे का नाम सुनील गावस्कर पर रखना चाहते थे. लेकिन नामकरण के समय उनके दिमाग में सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर का नाम आया. लेकिन उन्होंने रोहन की जगह राहुल नाम लिया, जो गलत था. इसलिए उनका नाम राहुल पड़ा. बाद में उनके पिताजी ने इसे बदलने की जरूरत नहीं समझी.

केएल राहुल बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी:

केएल राहुल का पूरा नाम कन्नौर लोकेश राहुल
केएल राहुल का डेट ऑफ बर्थ 18 अप्रैल 1992
केएल राहुल का जन्म स्थान बेंगलुरु, कर्नाटक
केएल राहुल की उम्र 31 साल
केएल राहुल के पिता का नाम केएन लोकेश
केएल राहुल की माता का नाम राजेश्वरी
केएल राहुल की बहन भावना
केएल राहुलकी वैवाहिक स्थिति विवाहित
केएल राहुल की पत्नी का नाम अथिया शेट्टी

केएल राहुल का लुक (KL Rahul’s looks):

रंग गोरा 
आखों का रंग काला
बालों का रंग काला
लंबाई 5 फुट 11 इंच
वजन 70 किलोग्राम

केएल राहुल की शिक्षा (KL Rahul’s Education):

केएल राहुल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एनआईटीके अंग्रेजी मीडियम स्कूल से पूरी की और श्री भगवान महावीर जैन विश्वविद्यालय, बैंगलोर से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की. स्नातक करने के बाद राहुल ने क्रिकेट पूरा फोकस किया.

केएल राहुल का शुरुआती क्रिकेट करियर (KL Rahul’s Early Cricket Career):

KL Rahul
KL Rahul

KL Rahul ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया. शुरुआती दिनों में उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ा. राहुल स्कूल जीवन से ही क्रिकेट के नियमों को समझने लगे और अपनी गलतियों को सुधारने लगे. राहुल के क्रिकेट प्रेम को देखते हुए उनके पिता ने उन्हें साउथ कन्नड़ क्रिकेट एसोसिएशन के नेहरू मैदान में क्रिकेट सीखने के लिए भेजा. जहां कोच सेमुअल जयराम ने अपनी क्रिकेट की शुरुआत की. उन्हें सुरथकल स्कूल से 20 किलोमीटर दूर अकादमी तक पहुंचने के लिए हर दिन घंटों बस में जाना पड़ता था. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और निरंतर अभ्यास किया. केएल राहुल को पूर्व खिलाड़ी सोम्सेखर शिरगुप्पी और जीके अनिल कुमार से भी सीखने का मौका मिला.

केएल राहुल का घरेलू क्रिकेट करियर (KL Rahul’s Domestic Cricket Career):

केएल राहुल ने 2010 में कर्नाटक की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया. वह घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के कारण अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में चयनित हुए. उन्हें अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद 2014–15 में दिलीप ट्रॉफी में साउथ जोन टीम में खेलने का मौका मिला.  सेंट्रल जोन के खिलाफ अपनी पहली पारी में 185 रन और दूसरी पारी में 130 रन बनाए. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिल गया. दिलीप ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद वे राष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम में चुने गए.

केएल राहुल का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (KL Rahul’s International Cricket Career): 

दिलीप ट्रॉफी 2014-15 में शानदार प्रदर्शन के बदौलत उन्हें दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में चुना गया. उन्हें रोहित शर्मा की जगह पर मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू करने का मौका मिला. हालांकि, वह अपने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में फ्लॉप साबित हुए और सिर्फ 3 और 1 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन राहुल ने सिडनी में हुए अगले टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए 110 रन बनाकर टीम में अपनी दावेदारी मजबूत की. उन्होंने उस मैच में कप्तान विराट कोहली के साथ 141 रनों की साझेदारी की. बाद में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 199 रनों की पारी खेली और क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीत लिया.

11 जून 2016 को, केएल राहुल ने जिम्बाव्बे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया. अपने डेब्यू मैच में शतक (100*) लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इसके बाद केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया. 18 जून 2016 को उन्होंने अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. राहुल ने इसके बाद कभी पीछे नहीं देखा और आज वे टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं.

केएल राहुल का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (KL Rahul International Debut):

  • टेस्ट डेब्यू– 26 दिसंबर, 2014 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
  • वनडे डेब्यू – 11 जून, 2016 जिम्बाब्वे के खिलाफ
  • टी20 डेब्यू – 18 जून, 2016 जिमबाव्बे के खिलाफ

केएल राहुल का आईपीएल करियर (KL Rahul’s IPL Career):

साल 2013 में, केएल राहुल ने रॉयल बेंगलुरु चैलेंजर टीम की ओर से आईपीएल (IPL) में अपना करियर शुरू किया. इस सीजन में उन्हें बहुत खेलने का मौका नहीं मिला और वे पांच मैचों में सिर्फ 20 रन बना पाए. 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया था. 2016 में उन्हें रॉयल बैंगलोर चैलेंजर टीम ने फिर से अपनी टीम में शामिल किया. 2017 आईपीएल सीजन में राहुल कंधे की चोट की वजह से खेल नहीं पाए. लेकिन 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में खरीदा और राहुल को 2020 आईपीएल में टीम का कप्तान बनाया गया. पूरे सीजन में राहुल ने सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप जीता. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने राहुल को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 17 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम में शामिल किया. केएल राहुल लखनऊ टीम की कप्तानी संभालते हैं.

रोहित शर्मा का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Rohit Sharma Career Summary):

kl rahul
Kl Rahul
प्रारूप कुल मैच पारी कुल रन उच्चतम स्कोर औसत स्ट्रइक रेट शतक दोहराशतक अर्धशतक चौके  छक्के
टेस्ट (Test) 50 86 2863 199 34.08 52.23 8 0 14 345 24
वनडे (ODI) 75 70 2820 112 50.35 87.85 7 0 18 224 61
टी20 (T20) 72 68 2265 110 37.75 139.13 2 0 22 191 99
आईपीएल (IPL) 118 109 4163 132 46.78 134.42 4 0 33 355 168


केएल राहुल रिकॉर्ड लिस्ट (KL Rahul Records List):

  • केएल राहुल रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक (337 रन) लगाने वाले कर्नाटक के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 2014-15 रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ यह कारनामा किया था.
  • केएल राहुल 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू मैच में वनडे शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं.
  • 2016 में केएल राहुल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी बने.
  • 2017 में लगातार 7 टेस्ट अर्द्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर.
  • टी20 अंतरराष्ट्रीय में हिट-विकेट द्वारा आउट होने वाले पहले भारतीय.
  • 2018 में, केएल राहुल ने मोहाली के पीसीए स्टेडियम में ‘दिल्ली डेयरडेविल्स’ के खिलाफ सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक (14 गेंदों में) लगाया था.

केएल राहुल की पसंद और नापसंद (KL Rahul’s Likes and Dislikes):

फेवरेट क्रिकेटर राहुल द्रविड़, एबी डिविलियर्स और विराट कोहली
फेवरेट क्रिकेट मैदान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SSG) और बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
फेवरेट हीरो रणबीर कपूर
फेवरेट हीरोइन ऐश्वर्या राय, करीना कपूर
फेवरेट खाना  जापानी फूड, सी फूड और डोसा
फेवरेट म्यूजिक लिंकिन पार्क
टीम के खिलाफ खेलना पसंद पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया

केएल राहुल की शादी (KL Rahul’s Marraige):

KL Rahul and Athiya Shetty
KL Rahul and Athiya Shetty

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने 23 जनवरी, 2023 को बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी की थी. अथिया, अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी है. राहुल-अथिया की पारंपरिक तरीके से सुनील शेट्टी के खंडाला फार्महाउस में हुई थी. जिसमें उनके करीबी दोस्तों और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे. राहुल और अथिया ने शादी से पहले चार साल तक डेट किया था.

केएल राहुल नेटवर्थ (KL Rahul Net Worth):

KL Rahul
KL Rahul

 

केएल राहुल की कुल संपत्ति लगभग 99 करोड़ रुपये है. राहुल की आय का मुख्य स्त्रोत भारतीय क्रिकेट टीम, आईपीएल (IPL) और बड़ी कंपनियों के विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप से राहुल का पैसा आता है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने केएल राहुल को ग्रेड B में रखा है. बीसीसीआई हर साल करीब 20 करोड़ रुपये देता है. आईपीएल से भी उन्हें काफी पैसा मिलता है. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने उन्हें आईपीएल 2022 में 17 करोड़ रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा, वह कई ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों रुपये कमाते है.

  • बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट – 3 करोड़ रुपये
  • टेस्ट मैच फीस- 15 लाख रुपये
  • वनडे मैच फीस- 6 लाख रुपये
  • टी20 मैच फीस- 3 लाख रुपये
  • आईपीएल- INR 17 करोड़

इसके अलावा, केएल राहुल के पास कथित तौर पर 65 लाख रुपये का एक बेंगलुरु अपार्टमेंट है. राहुल भी गोवा में 7000 वर्ग फुट का एक सुंदर विला ‘मिलाना’ है. साथ ही, केएल राहुल लग्जरी गाड़ियों का शोक रखते हैं. उनके पास 5 महंगी कार हैं:-BMW X7, Range Rover sport, Mercedes GLS 35od, BMW 5Serios और Audi Q7.

केएल राहुल ब्रांड एंबेसडर लिस्ट (KL Rahul Brand Ambassador):

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की ब्रैंड वेल्यू काफी ज्यादा है. जिसे देखते हुए 20 से ज्यादा कंपनियों ने अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया हुआ है, जिनमें से कुछ के नाम नीचे दिए गए हैं.

  • भारत पे
  • प्यूमा
  • बोट
  • टाटा नेक्सन
  • बियर्डो
  • ज़ेनोविट
  • क्योर.फिट
  • रेड बुल
  • भारतीय रिजर्व बैंक
  • NUMI

इनकी बायोग्राफी भी पढ़ें- विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, ऋषभ पंत

केएल राहुल के विवाद (KL Rahul Contoversy):

koffee-with-karan-kl-rahul-hardik-pandya
KL Rahul and Hardik Pandya Koffee with Karan Show
  • ‘कॉफी विद करण’ शो पर लैंगिक टिप्पणी

चर्चित टीवी शो “कॉफी विद करण” में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या अपनी लैंगिक टिप्पणियों के चलते विवादों में घिर गए थे. शो के दौरान दोनों अभिनेत्रियों ने अपने क्रश, रिश्तों और पसंदीदा अभिनेत्रियों पर चर्चा की. जब होस्ट करण जौहर ने उनसे इस तरह का सवाल पूछा, तो केएल राहुल ने अपने शब्दों को बहुत सावधानी से चुना. लेकिन हार्दिक ने कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूली और अपने माता-पिता के साथ कितने खुले हैं, इसके बारे में भी बताया. इसके बाद बहस शुरू हुई. क्रिकेटर और करण जौहर दोनों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ, जिस कारण क्रिकेटर को वनडे सीरीज से बाहर होना पड़ा.

  • बीयर की बोतल के साथ तस्वीर

जुलाई 2016 में, जब भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गई थी, तो एक दिन की छुट्टी के दौरान केएल राहुल ने बीयर की बोतल के साथ एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. लेकिन कुछ बीसीसीआई अधिकारियों को उनकी यह हरकत अच्छी नहीं लगी. उनका कहना है कि इससे क्रिकेट प्रेमियों को बुरा प्रभाव पड़ेगा. हालांकि, बीसीसीआई की प्रतिक्रिया के बाद उन्होंने फोटो को डिलीट कर दिया था.

केएल राहुल के बारे में रोचक तथ्य (Intresting facts about Kl Rahul):

  • बुद्धि कुंदरन के बाद मंगलूरु से भारतीय टेस्ट टीम के लिए खेलने वाले दूसरे क्रिकेट खिलाड़ी हैं.
  • केएल राहुल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टी20, वनडे, टेस्ट) में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है.
  • केएल राहुल, विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं और अपनी फिटनेस की तुलना विराट कोहली से करते रहते हैं.
  • केएल राहुल को टैटू का काफी शौक है. उन्होंने अपने दाएं हाथ पर टैटू बना रखा है.
  • टैटू के अलावा केएल राहुल को हेयरस्टाइल का भी काफी शौक है. वह अक्सर अपना हेयर स्टाइल चेंज करते रहते हैं.
  • केएल राहुल के पिता अपने बेटे का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखना चाहते थे लेकिन नामकरण के समय वह भूल गए और गलती से उनका नाम राहुल रख दिया.
  • केएल राहुल और अथिया शेट्टी ने लगभग 4 चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी कर ली.

केएल राहुल की पिछली 10 पारियां (KL Rahul last 10 Innings):

मैच फॉर्मेट रन विकेट तारीख
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट 86 & 22 25 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट 8 2c/0s& 3c/0s 03 जनवरी 2024
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट 100 & 4 3c/0s 26 दिसंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय 21 4c/0s 21 दिसंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय 56 19 दिसंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय 2c/0s 17 दिसंबर 2023
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय 66 1c/0s 19 नवंबर 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय 39* 4c/0s 15 नवंबर 2023
नीदरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय 102 2c/0s 12 नवंबर 2023
साउथ अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय 8 1c/0s 05 नवंबर 2023

हमें आशा है कि आपको केएल राहुल का जीवन परिचय (KL Rahul Biography in Hindi ) पसंद आया होगा. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं.

FAQs:

Q. केएल राहुल का पूरा नाम क्या है?

A. कन्नौर लोकेश राहुल

Q. केएल राहुल का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 कर्नाटक के मंगलूरु शहर में हुआ था.

Q. केएल राहुल की उम्र कितनी है?

A. 31 साल

Q. केएल राहुल की पत्नी का क्या नाम है?

A. अथिया शेट्टी

Q. केएल राहुल के पिता का क्या नाम है?

A. केएन लोकेश

Q. केएल राहुल की मां का क्या नाम है?

A. राजेश्वरी देवी

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: रोहित शर्मा बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

ये भी पढ़ें- Virat Kohli: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और रोचक तथ्य