IPL 2020, DCvsKXIP: हार के बाद भी पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने जताई ख़ुशी, कहा कुछ ऐसा

Published - 21 Sep 2020, 05:11 AM

खिलाड़ी

आईपीएल के 13वें सीजन के दूसरे ही मैच में रोमांच की सारी हदें पार होती देखी गई। अभी आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत हुए पहला ही मैच बिता था कि दूसरे मैच में जबरदस्त रोमांच देखा गया। किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया सीजन को दूसरा मैच ही टाई रहा, जहां अंत में दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब पर बाजी मारी।

किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच रोमांचक मैच

दुबई में खेले गए इस मैच में रोमांच अपने चरम पर रहा। जहां दोनों ही टीमों के बीच मैच सुपर ओवर तक पहुंचा। लेकिन सुपर ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम दिल्ली कैपिटल्स का सामना नहीं कर सकी और उन्हें हार मिली।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम भी 20 ओवर में इतने ही रन बना सकी।

टाई मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने मारी बाजी

मैच के टाई होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के सामने किंग्स इलेवन पंजाब ने 3 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने बहुत ही आसानी के साथ हासिल कर जीत के साथ अपने इस सीजन का आगाज किया।

किंग्स इलेवन पंजाब को मिली हार के बाद उनके नए कप्तान केएल राहुल को काफी निराशा हुई। केएल राहुल ने मैच के बाद कहा कि "ये बिटकॉइन की तरह है। 10 ओवर के पहले मैंने सुपर ओवर लेना चाहा होगा। हम अपनी गलतियों से सीखना चाहते हैं और टीम के रूप में अच्छा करना चाहते हैं।"

केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल की सराहना की

केएल राहुल ने आगे कहा कि,

"मयंक अविश्वसनीय थे। उन्होंने मैच को हासिल करने के लिए जादुई प्रयास किया। ये उस तरह की पारी है जिसकी हम उनके जैसे किसी बल्लेबाज से अपेक्षा करते हैं। उन्हें आईपीएल में अपना आत्मविश्वास लाते हुए देखकर अच्छा लगा। जाहिर है कि हम टीम के रूप में बहुत करीब थे। हम वास्तव में नहीं जानते थे कि पिच पर क्या उम्मीदें हैं।"

इस मैच की हार हमारे लिए है एक बड़ी सीख

"नहीं सोचा था कि मैच इस तरह का हो जाएगा। लेकिन दोनों ही टीमों ने 150 प्लस को किया। मैं इसे कप्तान के रूप में तो खुशी की तरह लेता हूं, क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण चीज प्रयास रही। हमने कुछ गलतियां की, लेकिन टीम के लिए ये एक सीख है। अगर आपने ड्रेसिंग रूम देखा, तो 55 पर 5 आउट होने के बाद काफी शांत ड्रेसिंग रूम था।"

Tagged:

किंग्स इलेवन पंजाब केएल राहुल