करुण नायर ने इंडिया A के लिए शतक जड़कर इन 3 खिलाड़ियों के लिए कर दी मुश्किल, लिस्ट में कप्तान भी शामिल

Published - 31 May 2025, 02:53 PM | Updated - 31 May 2025, 02:58 PM

Karun Nair 1

भारतीय टीम को अगले महीने पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरा करना है। लेकिन इससे पहले भारत ए और इंग्लैंड लॉयन्स के बीच अनोफिशियल मैच खेला जा रहा है। वहीं, ENG vs IND टेस्ट सीरीज से ठीक पहले करुण नायर (Karun Nair) की तूफानी पारी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चल रहे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में उन्होंने गेंदबाजों की धुनाई कर प्रभावशाली पारी खेली। इस दौरान वह अपना शतक पूरा करने में भी कामयाब हुए। पहले दिन का खेल खत्म होने पर वह 246 गेंदों पर 186 रन बनाकर नाबाद लौटे। करुण नायर (Karun Nair) की इस पारी ने टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में…

Karun Nair ने इंडिया-A के लिए शतक जड़कर इन 3 खिलाड़ियों के लिए कर दी मुश्किल

Karun Nair 2

साई सुदर्शन

भारतीय युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। आईपीएल 2025 से पहले घरेलू क्रिकेट में भी वह अपने बल्ले का जोहर साबित करने में कामयाब हुए, जिसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं।

लेकिन इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ करुण नायर (Karun Nair) के शतक ने साई सुदर्शन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड दौरे पर युवा खिलाड़ी से पहले 33 वर्षीय बल्लेबाजों को प्लेइंग इलेवन में तवज्जो दे सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में सीमित स्थान होने के कारण साई सुदर्शन को थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है।

श्रेयस अय्यर

भारतीय चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इंग्लैंड दौरे से ड्रॉप कर चौंका देने वाला फैसला लिया है। जहां एक तरफ उनके हालिया प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि वह आगामी टेस्ट सीरीज में टीम की रीढ़ बन सकते हैं, वहीं मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने उनसे पहले करुण नायर को वरीयता दी।

अपने फैसले पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा था कि श्रेयस अय्यर को टीम में जगह नहीं मिल पाने के कारण बाहर किया गया। वहीं, अब 33 वर्षीय करुण नायर (Karun Nair) ने दमदार शतक जड़ उनकी वापिस की राह और भी कठिन कर दी है।

अभिमन्यु ईश्वरण

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 27 शतक लगाने वाले बंगाल के अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) का नाम इस सूची में होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है। सीमित ओवरों में प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद 29 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले दो वर्षों से टीम में अपनी जगह के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा है। वहीं, अब करुण नायर के लगातार धमाकेदार प्रदर्शन ने उनके इस इंतजार को और भी बढ़ा दिया है। अभिमन्यु ईश्वरण ने 101 फर्स्ट क्लास मैच की 173 पारियों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं।

Dhruv Jurel ने इंग्लैंड में लगाई गेंदबाजों की क्लास, ठोक डाले 82 रन

Tagged:

team india shreyas iyer Abhimanyu Easwaran karun nair Sai Sudharsan