भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के बोर्ड मेंबर में शामिल हो गए हैं। लेकिन मेंबर बनने के बाद उन्होंने शिखर धवन को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके चलते इस वक्त वह चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, उन्होंने कहा है कि अब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन उनके साथ गोल्फ खेलेंगे।
Kapil Dev ने गोल्फ खेलने का धवन को दिया न्यौता
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव प्रोफेशनल गोल्फ टूर ऑफ इंडिया के बोर्ड मेंबर में शामिल होने के बाद मीडिया से रूबरू हुए. इसी दौरान उनसे इशान किशन और शिखर धवन के परफॉर्मेन्स को लेकर सवाल किया गया। जिसका जवाब देते हुए कपिल देव ने कहा कि,
”वो क्रिकेट पर नहीं बल्कि सिर्फ गोल्फ पर बात करेंगे।"
हालांकि साथ ही उन्होंने कहा कि,
”वो शिखर धवन को कॉल करेंगे और कहेंगे कि वो भी आएं और आकर उनके साथ गोल्फ खेलें।”
शिखर धवन बेंच पर आएंगे नजर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली 5 मैचों की T20I सीरीज होने से पहले ही ये स्पष्ट कर दिया था कि अब T20I में ओपनिंग के लिए वह केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी को देख रहे हैं। हालांकि रोहित को शुरुआती दो मैचों में आराम दिया गया।
जिसके बाद पहले T20I मैच में शिखर धवन को खेलने का मौका तो मिला, लेकिन वह 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे मैच में डेब्यू करने वाले बल्लेबाज ईशान किशन ने तूफानी बल्लेबाजी की, जिसके बाद अब ये कहना गलत नहीं होगा की T20I सीरीज में तो मानो शिखर धवन को बेंच पर ही बैठना पड़ेगा।
अधिकांश खिलाड़ियों को पसंद आता है गोल्फ
भारत के कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो संन्यास लेने के बाद गोल्फ खेलते नजर आते हैं। आपने महेंद्र सिंह धोनी, आरपी सिंह, युवराज सिंह, केदार जाधव, कपिल देव, अजीत अगरकर जैसे कई खिलाड़ियों को गोल्फ खेलते देखा होगा। भले ही Kapil Dev सीधे-सीधे ना कहा हो, लेकिन उन्होंने शिखर धवन की चुटकी ली है, क्योंकि अब उनकी T20I टीम में खेलना काफी मुश्किल है।