पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने चुनी अपनी प्लेइंग इलेवन, महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कही ये बात

Table of Contents
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव और महेंद्र सिंह धोनी ऐसे दो भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने भारत को आईसीसी वर्ल्ड कप ट्रॉफी दिलवाई हैं. कपिल देव ने 1983 में दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर भारत को विश्व विजेता बनाया था. तो वहीं अब उन्होंने अपनी बेस्ट प्लेइंग-11 बनाई हैं. जिसके बाद उन्होंने एमएस धोनी को लेकर ये बात कही.
कपिल देव ने धोनी की तारीफ की
हम लोगों ने अक्सर सुना होगा कि एक जौहरी को ही असली और अच्छे हीरे की परख होती हैं. वहीं अब कपिल देव ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के टैलेंट और उनकी क्षमता को पहचाना है. हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया के शो 'नो फ़िल्टर नेहा' पॉडकास्ट में कपिल देव ने धोनी की तारीफ की.
साथ ही उन्होंने इस शो में अपनी 'कपिल XI टीम' भी चुनी, जिसमें उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को बतौर खिलाड़ी जगह दी है. उनका कहना है कि धोनी की जगह कोई छू नहीं सकता है, वहीं उन्होंने अपनी प्लेइंग-11 को लेकर कहा कि
"टेस्ट मैच अलग होता है, वनडे क्रिकेट अगल होता है. अगर में वनडे की टीम चुन रहा हूं तो मेरी टीम में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे."
धोनी को टीम में मिली विकेटकीपर की जगह
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने कहा कि
"मेरी प्लेइंग इलेवन टीम में विकेटकीपर सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी होंगे. उनकी जगह को कोई नहीं छू सकता है. आपके पास जहीर खान हैं, जवागल श्रीनाथ हैं. वर्तमान से जसप्रीत बुमराह. मैं कह सकता हूं कि वह बेहद शानदार हैं. ऑल टाइम ग्रेट स्पिनर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह हैं. यही कुछ क्रिकेटर्स हैं, जो मेरे दिमाग में सबसे पहले आए हैं."
View this post on Instagram
कपिल देव की प्लेइंग-11
प्लेइंग-11- सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, जहीर खान, जवागल श्रीनाथ, जसप्रीत बुमराह, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह.
आईपीएल 2020 के सीजन में महेंद्र सिंह धोनी कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का का ये सीजन कुछ खास नहीं रहा था. जिसके बाद टीम के कप्तान धोनी ने फाइनल मैच के बाद आईपीएल 2021 में एक नई टीम के साथ उतरने के दावा किया है. वही आईपीएल 2021 में मेगा ऑक्शन होगा.
जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. उनकी टीम की तरफ से इस बार भी कुछ युवा खिलाड़ी टीम में शामिल हुए थे. जिन्होंने अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करके टीम को प्रभावित किया था.