Team India vs New Zealand (IND vs NZ) के बीच बुधवार से T20I सीरीज (T20I Series) का आगाज होने वाला है। पहला मुकाबला जयपुर के मैदान पर खेला जाएगा। कीवी टीम सोमवार को ही भारत पहुंच गई। मगर सीरीज के शुरु होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है, कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) T20I सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे, क्योंकि वह आगामी टेस्ट सीरीज पर फोकस करना चाहते हैं।
Kane Williamson देना चाहते हैं टेस्ट सीरीज पर ध्यान
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को T20 World Cup 2021 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद अब कीवी टीम भारत दौरे पर आई है। जहां, टीम को पहले 3 T20I मैच और फिर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
टी20 सीरीज शुरु होने से पहले ये खबर सामने आई है कि Kane Williamson इसके लिए उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वह आगामी टेस्ट सीरीज पर फोकस करना चाहते हैं। अब जब विलियमसन नहीं खेल रहे होंगे, तो टीम की कप्तानी टिम साउथी के हाथों में होगी। हालांकि विलियमसन के अनुपलब्ध होने की खबर की पुष्टि अभी आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है।
जयपुर पहुंची न्यूजीलैंड टीम
टी20 विश्व कप फाइनल खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम चार्टर्ड उड़ान से जयपुर पहुंच गई है। बायो बबल से बायो बबल में ट्रांसफर के कारण न्यूजीलैंड टीम को क्वारंटीन में नहीं रहना होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच बुधवार को यहां खेला जाएगा। राजस्थान क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने कहा,
‘‘ वे शाम को यहां पहुंचे और प्रोटोकॉल के तहत उनकी जांच होगी। कल से टीम अभ्यास करेगी।’’
यहां देखें दोनों टीमें
T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम: मार्टिन गप्टिल, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, टॉड एस्टल, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम।
जीत के बाद Steve Smith ने जताई खुशी, | Aron Finch ने अपने इन खिलाड़ियों को बताया सुपर-हीरो, | Mitchell Marsh के पास कहने के लिए नहीं बचे कोई भी शब्द,