IPL 2025 में अबतक सिर्फ इन 3 गेंदबाजों ने डाला मेडन ओवर, टीम इंडिया से निकाला गया खिलाड़ी शामिल

Published - 10 Apr 2025, 04:33 PM

ipl 2025 (35)

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL 2025) में बल्लेबाजों और गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है। खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। नूर अहमद, अजिंक्य रहाणे, निकोलस पूरन, प्रियांश आर्य समेत कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ी है। लेकिन इस बीच सिर्फ तीन गेंदबाज ही आईपीएल 2025 (IPL 2025) में मेडन ओवर डालने का कारनामा कर पाए हैं। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…

IPL 2025 में इन 3 गेंदबाजों ने डाले मेडन ओवर

जोफ्रा आर्च

Jofra Archer

राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही थी। 23 मार्च को राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ खेले गए मैच में उन्होंने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। वह आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा स्पेल डाला। चार ओवर में बिना कोई विकेट हासिल कर विदेशी गेंदबाज ने 76 रन खर्च किए। हालांकि, इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने शानदार वापसी की और अपनी गेंदबाजी से भौकाल काट दिया। चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले गए मैच में उन्होंने सीजन का पहला मेडन ओवर डाला।

वैभव अरोरा

इस सूची का दूसरा नाम कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाज वैभव अरोरा का है। 3 अप्रैल को ईडन गार्डन्स में उनका सनराइजर्स हैदराबाद से सामना हुआ। इसमें उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी कर हैदराबाद के बल्लेबाजों पर कहर बपराया और टीम को जीत दिलाने में मदद की। साथ ही उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान वैभव अरोरा ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) का दूसरा मेडन ओवर डाला। वह SRH की पारी के तीसरे ओवर में गेंदबाजी करने आए। पहली गेंद पर उन्होंने ईशान किशन का विकेट झटका। फिर अगली पांच गेंद पर हैदराबाद के बल्लेबाज कोई भी रन नहीं बना सके।

मुकेश कुमार

गुरुवार यानी 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की दिल्ली कैपिटल्स (RCB vs DC) से भिड़ंत हुई। इसमें डीसी के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) टीम के लिए काफी कारगर साबित हुए। तीन ओवर में 26 रन खर्च करते हुए उन्होंने एक विकेट झटकी। इस बीच उन्होंने आईपीएल के 18वें सीजन (IPL 2025) का तीसरा मेडन ओवर डाला। बैंगलुरु की पारी के छठे ओवर में मुकेश कुमार ने बिना कोई रन लुटाए देवदत्त पाडिक्कल का विकेट अपने नाम किया। हालांकि, इसके अलावा उनके हाथ कोई भी सफलता नहीं लगी।

यह भी पढ़ें: IPL 2025 में अब पूरे सीजन कप्तानी करेंगे एमएस धोनी, ऋतुराज गायकवाड़ के साथ हुई अनहोनी

यह भी पढ़ें: 1-2 नहीं बल्कि, IPL 2025 से टीम इंडिया को मिले 5-5 नए भारतीय फ्यूचर कप्तान, अब किसे सौंपे कमान, किसे करे इग्नोर, वाली पर अटकी बात

Tagged:

jofra archer RCB vs DC Mukesh Kumar IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.