1-2 नहीं बल्कि, IPL 2025 से टीम इंडिया को मिले 5-5 नए भारतीय फ्यूचर कप्तान, अब किसे सौंपे कमान, किसे करे इग्नोर, वाली पर अटकी बात

Published - 10 Apr 2025, 01:42 PM

Team India ind vs oman (5)

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय बदलाव के बेहद करीब है। टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद से ही नई टीम इंडिया और टीम के कप्तान को लेकर चर्चा शुरु हो गई है। भारतीय टीम की कप्तानी अब किसके हाथ में होगी? इस सवाल का जवाब सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि बीसीसीआई और कोच भी खोज रहे हैं। लेकिन अच्छी बात ये है कि टीम इंडिया के कप्तान पद के दावेदार के तौर पर एक या दो ऑप्शन नहीं, बल्कि 5 ऑप्शन मौजूद हैं। अब मुख्य सवाल ये है कि किसे कप्तानी देनी है...

इन 5 खिलाड़ियों के नाम कप्तान बनने की रेस में शामिल

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) की कमान को संभालने के लिए आईपीएल 2025 से 5 कप्तान के ऑप्शन मिल रहे हैं। ये पांचों खिलाड़ी ही आईपीएल फ्रैंचाइजी की कप्तानी करते हैं और अपनी कप्तानी में टीम को सही तरह से संभाल भी रहे हैं। जिसके बाद बीसीसीआई की टेंशन बढ़ गई है कि किस खिलाड़ी को कप्तान पद सौंपा जाएगा। इस लिस्ट में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल और पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी रेस में शामिल हैं।

ये खिलाड़ी कप्तान पद का सबसे बड़ा दावेदार

shreyas iyer will be in grade a

इन पांचों खिलाड़ियों में मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम कप्तानी रेस में सबसे आगे है। खिलाड़ी ने बल्लेबाज के तौर पर हाल ही खुद को साबित किया है। कमबैक करके श्रेयस ने न सिर्फ आलोचकों का मुंह बंद किया है, साथ ही खुद को प्रतिभावान भी साबित किया है। इसी के साथ ही वो आईपीए में अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी केकेआर को चैंपियन भी बना चुके हैं। वो भारतीय टीम (Team India) के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और रनगति के साथ ही अलग-अलग फॉर्मेट के हिसाब से बल्लेबाजी करने में माहिर हैं।

आईपीएल के बाद हो सकता है बड़ा ऐलान

आईपीएल 2025 के बाद ही टीम इंडिया (Team India) के नए कप्तान का ऐलान किया जा सकता है। भारतीय टीम को एक के बाद एक आईसीसी टूर्नामेंट तीनों फॉर्मेट में खेलने हैं। जिसके लिए एक चैंपियन टीम और कप्तान का तय होना जरुरी है। तमाम मीडिया रिपोट्स का दावा है कि आईपीएल समाप्त होते ही टीम इंडिया के अगले कप्तान का ऐलान हो सकता है। हालांकि, कहा ये भी जा रहा है कि तीनों फॉर्मेट में टीम के तीन अलग-अलग कप्तान होंगे।

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार यादव की उल्टी गिनती शुरू, अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही छिनेगी कप्तानी, खुद गौतम गंभीर इस खिलाड़ी को कमान सौंपने को हैं तैयार

Tagged:

team india Shreays Iyer IPL 2025 Rajat Patidar Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.