RCB के 11 करोड़ पर आग लगाएगा ये खिलाड़ी, 14 मैच में 14 रन भी बनाए तो होगी गरिमत

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कुछ आश्चर्यजनक फैसले लिए। फ्रेंचाइजी ने कई ऐसे खिलाड़ियों पर पैसा खर्च किए जिन्होंने बीते समय में अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश किया है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
RCB (3)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में कुछ आश्चर्यजनक फैसले लिए। फ्रेंचाइजी ने कई ऐसे खिलाड़ियों पर पैसा खर्च किए जिन्होंने बीते समय में अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी को निराश किया है। इस बीच एक फ्लॉप खिलाड़ी पर फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ रुपए लूटा दिए, जिसका सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा है। इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल 2025 में यह खिलाड़ी आरसीबी के पैसे डुबा देगा। 

RCB के 11 करोड़ पर आग लगाएगा ये खिलाड़ी

 CSK,  KKR , RCB , Rishabh Pant , IPL 2025

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने 82.25 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी। इस बीच फ्रेंचाईजी ने 31 वर्षीय खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के लिए 11 करोड़ रुपए लुटाए। हालांकि, अब इस क्रिकेटर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में फ्लॉप प्रदर्शन कर टीम की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा हैं। बैंगलोर ने मेगा नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए लंबी जंग लड़ी थी। चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी जितेश शर्मा को अपने खेमे में शामिल करने में रुचि दिखाई थी।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुए फ्लॉप 

मौजूदा समय में खेले जा रहे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में जितेश शर्मा का बल्ला खामोश रहा है। विदर्भ की ओर से खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। उन्होंने टूर्नामेंट के पांच मुकाबले खेले, जिसमें उनके बल्ले से महज 124 रन निकले। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए। जितेश शर्मा के इस प्रदर्शन को देखने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का उन पर दांव लगाने का फैसला गलत बताया जा रहा है। 31 वर्षीय बल्लेबाज आईपीएल में बतौर बल्लेबाज खुद को साबित करने में नाकाम रहे हैं।

आईपीएल में रहा है ऐसा प्रदर्शन 

आईपीएल के 40 मुकाबलों की 36 पारियों में वह 22.81 की औसत से 730 रन ही बना पाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 49 रन रहा। पिछले सीजन भी 14 मैच में उनके बल्ले से 187 रन निकले थे। ऐसे प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में उन पर भरोसा जताया और करोड़ों का दांव खेला। लेकिन उनकी फ्लॉप बल्लेबाजी टीम के गले का फांस बन सकती है। लिहाजा, उन्हें अंतिम एकादश में शामिल करना RCB के लिए जोखिम भरा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड से 5 टी20 मैच खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार, ऋतुराज-शमी की एंट्री, शुभमन समेत ये 5 खिलाड़ी बाहर

यह भी पढ़ें: 25 की उम्र में अर्श से फर्श पर आया इस भारतीय सुपरस्टार का करियर, टीम इंडिया से खत्म हुआ करियर, अब इस देश का थामा दामन

jitesh sharma RCB IPL 2025 Mega auction IPL 2025