IPL 2025 में अनसोल्ड होने के बाद इस खिलाड़ी को आई शर्म, घरेलू क्रिकेट में 93 रनों की ऐतिहासिक पारी खेल हटाया फ्लॉप ठप्पा

Published - 06 Dec 2024, 09:56 AM

KS BHARAT

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन में कई बड़े और स्टार खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। जिसके चलते इन खिलाड़ियों का दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग खेलने का सपना तो टूटा ही, साथ ही इन खिलाड़ियों पर फ्लॉप का ठप्पा भी लगा। हालांकि इसके बावजूद ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाज से धमाल मचा रहे हैं। ऐसा ही एक खिलाड़ी है जिसने घरेलू टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया है।

यह भी पढ़ेंः पृथ्वी शॉ ने बल्ले से दिया फ्रेंचाइजियों को जवाब, 226 के स्ट्राइक रेट से तूफानी पारी खेल मुंबई को दिलाया क्वार्टर फाइनल का टिकट

सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दिखा इस बल्लेबाज का खूंखार अंदाज

KS BHARAAT

मुंबई और आंध्र प्रदेश (MUM vs AP) के बीच सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali trophy) का 12वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अनसोल्ड होने वाले आंध्र प्रदेश के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (Srikar Bharat) ने 93 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

उन्होंने 53 गेंदों में 4 छक्के और 8 चौके जड़ते हुए 93 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 175.5 का रहा। भरत की इस पारी की बदौलत ही आंध्र प्रदेश स्कोर बोर्ड पर 229 रनों का लक्ष्य खड़ा कर पाने में कामयाब हो पाई थी। हालांकि श्रीकर भरत की पारी अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाई और मुंबई ये लक्ष्य 4 विकेट रहते हासिल कर लिया।

youtube thumb

IPL 2025 की मेगा नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार

श्रीकर भरत की ये पारी आईपीएल फ्रेंचाइजियों की आंखे खोलनी जैसी थी क्योंकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन में आने के बाद उनके ऊपर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई। हालांकि वह पिछले 2 सालों से आईपीएल से दूर हैं। भरत ने 2022 में अपना आखिरी सीजन खेला था। उस सीजन में उन्हें दिल्ली के लिए 2 ही मुकाबले खेलने का मौका मिला,जिसमें वह 8 रन ही बना सके थे।

इंग्लैंड के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट क्रिकेट में श्रीकर भरत को सबसे बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। भले ही उन्होंने भारत के लिए 7 टेस्ट मुकाबले खेले हों लेकिन इन्हीं मैचों में भरत ने अपनी विकेटकीपिंग स्किल्स से सभी को प्रभावित किया है। बता दें कि भरत ने टीम इंडिया के लिए 20.9 की औसत से 221 रन बनाए हैं। हालांकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) में उन्हें अनसोल्ड का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़ेंः बड़ौदा ने तो बनाए 349 रन, लेकिन टीम इंडिया समेत ये 5 टीमें भी नहीं हैं पीछे, बना चुकी हैं इतिहास के सबसे बड़े T20 स्कोर

Tagged:

team india IPL 2025 Srikar Bharat
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.