जयदेव उनादकट ने इंग्लैंड दौरे पर ना चुने जाने को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया पीक पर भी...

author-image
Sonam Gupta
New Update
jaydev unadkat

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होना है। इस दौरे पर भारतीय टीम पहले न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगी और फिर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat को उम्मीद थी कि उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में मौका दिया जाएगा। अब जबकि उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है, तो उन्होंने इसपर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

टीम में चुने जाने की उम्मीद थी मुझे

Jaydev Unadkat

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय चयनकर्ताओं ने 20 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है। साथ ही 4 खिलाड़ियों को स्टैंडबाई पर रखा गया है। अब राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) का कहना है कि उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर अपने चयन की उम्मीद की थी। उन्होंने द हिन्दू से बात करते हुए कहा,

"मैं इस वक्त अपने पीक पर हूं और मुझे इंडियन टीम में चुने जाने की उम्मीद थी। जिस तरह की परफॉर्मेंस मैंने दी थी लगा था कि मुझे कॉल जरुर आएगा। हालांकि ज्यादा सीरीज नहीं होने की वजह से मौके कम हो गए थे लेकिन अब हर सीरीज के लिए ज्यादा प्लेयर्स का चयन होता है तो फिर मौका मिलने के आसार भी ज्यादा बढ़ गए। ये अपने आप में एक तरह का मौका है।"

सिलेक्शन ना होना है निराशाजनक

इस साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हुआ। मगर पिछली बार जब 2019-20 में रणजी ट्रॉफी खेली गई थी, तो सौराष्ट्र के कप्तान Jaydev Unadkat सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे। उन्होंने 10 मैचों में 13.23 की औसत के साथ 67 विकेट चटकाए थे। साथ ही अपनी टीम को ट्रॉफी भी जिताई थी।

"इसके बावजूद मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ जो काफी निराशाजनक है। लेकिन मेरा जो काम है वो मैं करता रहूँगा। मैं अपने पीक को आसानी से जाने नहीं दूंगा। इतने जबरदस्त परफॉर्मेंस के बावजूद अगर मुझे मौका नहीं मिला तो ये मेरे ऊपर है कि अपने आपको मोटिवेट करते हुए कैसे उसी तरह का प्रदर्शन एक बार फिर करुं। मैं रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था लेकिन उसके बाद कुछ नहीं हुआ।"

Jaydev Unadkat का आईपीएल प्रदर्शन

jaydev-unadkat

कोरोना वायरस के चलते आईपीएल 2021 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया। मगर इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat को 4 मैच खेलने का मौका मिला, जिसमें वह 28.25 के औसत से 4 विकेट निकाल सके। मगर दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मैच में उनादकट ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी और सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

टीम इंडिया जयदेव उनादकट भारत बनाम इंग्लैंड कोरोना वायरस