जय शाह ने अचानक उठाया बड़ा कदम, BGT के लिए बदला टीम इंडिया का कप्तान, अब अपने फेवरेट खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी

BGT 2024-25: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अब तक पर्थ में शानदार खेल दिखाया है। लेकिन, अब जय शाह ने अचानक बड़ा कदम उठाते हुए कप्तानी में बदलाव करने का फैसला किया है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
Jay Shah's big decision Team India's captain changed for BGT now responsibility has handed over to his favorite player

BGT 2024-25: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले जसप्रीत बुमराह ने अब तक पर्थ में शानदार खेल दिखाया है। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम पर्थ में गजब का कमाल दिखा रही है। लेकिन अब उन्हें अचानक कप्तानी से हटाने का फैसला किया गया है। उनकी जगह कोई और खिलाड़ी कप्तानी करता नजर आने वाला है। वो कौन खिलाड़ी है, जिसे जय शाह ने जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है, आइए आपको बताते हैं?

BGT 2024-25 के बीच में बदल जाएगा टीम इंडिया का कप्तान

rohit

मालूम हो कि रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के पहले मैच में उपलब्ध नहीं थे। लेकिन अब वो ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह इस जिम्मेदारी को निभा रहे थे। लेकिन अब रोहित शर्मा भारतीय टीम की कमान वापस अपने हाथों में लेंगे और एडिलेड में फिर से एक्शन में नजर आएंगे। उनके दूसरे टेस्ट में शामिल होने की खबर लगभग कंफर्म है। क्योंकि पर्थ टेस्ट खत्म होने के बाद रोहित शर्मा के पास प्रैक्टिस का अच्छा खासा समय है और भारत को दूसरे मैच से पहले एक अभ्यास मैच भी खेलना है।

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना

आपको बता दें कि रोहित शर्मा भारत से रवाना हो चुके हैं। वे 25 नवंबर तक भारतीय स्क्वॉड से जुड़ जाएंगे। उनके टीम इंडिया से जुड़ने के साथ ही यह तय हो गया है कि वे दूसरे मैच (BGT 2024-25) में भी खेलते नजर आएंगे। अगर वे खेलते नजर आते हैं तो साफ है कि वे कप्तानी भी करते नजर आएंगे। रोहित के आने से टीम में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे। कप्तानी के साथ-साथ ओपनिंग में भी बदलाव देखने को मिलेगा, जो इस समय काफी अच्छी लय में दिख रही है।

टीम इंडिया के प्लेइंग में भी बदलाव देखने को मिलेगा

गौरतलब है कि पहले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) के पहले मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी। दोनों ने दूसरी पारी में काफी शानदार खेल दिखाया है। जायसवाल ने शतक जड़ा था। राहुल ने 77 रनों की पारी खेली थी। लेकिन रोहित के आने के बाद इस जोड़ी में बदलाव दिखेगा। क्योंकि रोहित भारतीय टीम के कप्तान होने के साथ-साथ ओपनर बल्लेबाज भी हैं, जो काफी समय से ओपनिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़िए : IND vs AUS: एडिलेड से पहले अचानक भारत आ गए ये 2 खिलाड़ी, अजीत अगरकर ने 18 सदस्यीय टीम में किया बड़ा उलटफेर

team india BGT 2024-25 Rohit Sharma