जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा होंगे या नहीं? यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब जानने के लिए भारतीय फैंस काफी बेताब हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हो जाने के वजह से उनके आगामी टूर्नामेंट खेलने पर सवालिया निशान लग गया है। अपनी चोट से उबरने के लिए वह बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब से गुजर रहे हैं। वहीं, अब प्रशंसकों के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आइए इस लेख के जरिए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला....
जसप्रीत बुमराह को लेकर आई खुशखबरी
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/18/QzTH0VqMKXXMtAjNcSzk.png)
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पिछले साल भारत के लिया कातिलाना गेंदबाजी कर खुद को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साबित किया। टेस्ट के अलावा टी20 और वनडे दोनों में ही वह कमाल के नजर आए। उन्होंने भारत को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संघ ने जसप्रीत बुमराह को एक खास अवॉर्ड से नवाजा है। अपने तूफ़ानी प्रदर्शन के चलते उन्होंने भारत के लिए इतिहास रच दिया है
बने भारत के लिए ऐसा करने वाले खिलाड़ी
दरअसल, आईसीसी ने जसप्रीत बुमराह को 2024 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर के पुरस्कार के लिए नामित किया था, जिसको जीतने में वह कामयाब रहे। जस्सी भारत के ऐसे पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्हें इस खिताब से नवाजा गया है। उनसे पहले राहुल द्रविड़, गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, रविचंद्रन अश्विन और विराट कोहली यह अवॉर्ड अपने नाम कर पाए थे। इन खिलाड़ियों ने क्रमशः साल 2004, 2009, 2010, 2016 और 2018 में यह उपलब्धि हासिल की थी। वहीं, अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का नाम भी इस सूची में शामिल हो गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है मुश्किल
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम ¬¬के मुख्य खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा था। लेकिन उनकी इंजरी ने टीम की टेंशन को बढ़ा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ सिडनी में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें मैच के दौरान उन्हें पीठ में ऐंठन की समस्या हो गई थी।
इसकी वजह से वह गेंदबाजी भी नहीं कर सके। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की घोषणा के लिए आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने जानकारी दी कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी नजर रख रही है। फरवरी में डॉक्टर उनकी फिटनेस अपडेट भारतीय क्रिकेट बोर्ड देंगे, जिसके बाद ही तय किया जाएगा कि वह मार्की टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं।
यह भी पढ़ें: फरवरी में होने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया फिक्स, भारत को मिले 2 नए ओपनर, बदल गया उपकप्तान
यह भी पढ़ें: भारतीय टीम में वापसी की झूठी उम्मीद लगाए बैठे हैं 3 खिलाड़ी, एक तो 37 की उम्र में भी हार मानने को नहीं है राजी