आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडियन की परेशानियों को बढ़ा दिया है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें और आखिरी मुकाबले में उन्हें पीठ की समस्या हो गई थी, जिसके बाद वह गेंदबाजी के लिए नहीं आ सके।
वहीं, अब खबरें आ रही हैं कि जसप्रीत बुमराह का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक पूरी तरह फिट होना असंभव है। हाल ही में टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने दावा किया है कि उनका टूर्नामेंट से पहले रिकवर हो पाना चमकतर से कम नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अनफिट होने की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो जाते हैं तो उनकी जगह टीम इंडिया में कौन लेगा?
जसप्रीत बुमराह को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 बल्लेबाज
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/18/QzTH0VqMKXXMtAjNcSzk.png)
मोहम्मद सिराज
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर कर भारतीय चयनकर्ताओं ने हर किसी को हैरान कर दिया है। एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन होने के बावजूद वह टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं। लेकिन अब जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की इंजरी ने मोहम्मद सिराज के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खोल दिए हैं।
उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जस्सी के बेस्ट रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। अनुभव और वनडे में शानदार प्रदर्शन की वजह से मोहम्मद सिराज टीम प्रबंधन की पहली पसंद हो सकते हैं। भारत के लिए 44 एकदिवसीय मुकाबले खेलते हुए वह 71 विकेट झटकने में कामयाब हुए हैं।
हर्षित राणा
भारतीय युवा गेंदबाज हर्षित राणा को भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। उनका बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया में चयन हुआ था। इस दौरान टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर अपने काबिलियत साबित करने का मौका दिया। इसलिए अब अटकलें लगाई जा रही है कि भारतीय चयनकर्ता एक बार फिर हर्षित राणा पर भरोसा जता सकते हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है।
मयंक यादव
युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी के गति और लेंथ से सभी को काफी प्रभावित किया था, जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया गया। इस दौरान वह 150 प्रति घंटा से भी ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करते नजर आए थे। कहा आज रहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए वह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के रिप्लेसमेंट के लिए टीम की तीसरी पसंद हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: काव्या मारन को सिर्फ 1 करोड़ में ट्रॉफी जिता देगा ये खिलाड़ी, अकेले कर देता है 2 खिलाड़ियों का काम
यह भी पढ़ें: रवि शास्त्री के कार्यकाल में डेब्यू करने वाले इस खूंखार गेंदबाज का हुआ बुरा हाल, टैलेंटेड होने के बावजूद द्रविड़ और अब गंभीर ने बर्बाद कर दिया करियर