काव्या मारन को सिर्फ 1 करोड़ में ट्रॉफी जिता देगा ये खिलाड़ी, अकेले कर देता है 2 खिलाड़ियों का काम

Published - 26 Jan 2025, 08:38 AM

Kavya Maran , Sunrisers Hyderabad ,  Brydon Carse , ind vs eng
Kavya Maran , Sunrisers Hyderabad , Brydon Carse , ind vs eng Photograph: ( Kavya Maran , Sunrisers Hyderabad , Brydon Carse , ind vs eng )

Kavya Maran: आईपीएल 2024 की रनर अप सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन ने मेगा एक्शन में कई बेहतरीन खरीदारी की। इनमें मोहम्मद शमी और ईशान किशन जैसे नाम शामिल हैं। काव्या ने शमी और ईशान जैसे मैच विनिंग फ्लेयर्स को काफी ऊंची कीमत पर खरीदा।

लेकिन उन्होंने एक खिलाड़ी को सिर्फ एक करोड़ की कीमत पर अपने साथ जोड़ा। लेकिन प्रदर्शन के मामले में वह कई गुना महंगा है। आइए आपको बताते हैं कि कौन है यह खिलाड़ी और ऐसा क्यों कहा जा रहा है

Kavya Maran ने सिर्फ एक करोड़ में खरीदा शानदार खिलाड़ी

brydon carse replaced injured reece topley in england squad for world cup 2023

आपको बता दें कि काव्या मारन (Kavya Maran)ने आईपीएल के ऑप्शन में इंग्लैंड के 29 वर्षीय ऑलराउंडर ब्रायडन कार्से को एक करोड़ में खरीदा है। यह SRH की बहुत ही शानदार खरीदारी है। क्योंकि यह खिलाड़ी कम रकम में भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इसका अंदाजा भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच को देखकर लगाया जा सकता है। इस मैच में इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा।

ब्राइडन कार्से ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया

लेकिन काव्या मारन(Kavya Maran)की टीम के इस ऑलराउंडर ने भारतीय टीम को खूब परेशान किया। कभी बल्ले से तो कभी गेंद से ब्रायडन कार्से ने टीम को जीत दिलाई। उन्होंने पहले बल्ले से 31 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन छक्के और एक चौका लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 182 रहा। इसके बाद उन्होंने अप गेंद से भी भारतीय टीम को खूब परेशान किया। उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए।

घरेलू क्रिकेट में ऐसा रहा प्रदर्शन

ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि काव्या मारन(Kavya Maran) की कप्तानी वाली टीम ने एक शानदार खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ लिया है वो भी बेहद कम कीमत पर। अगर इस खिलाड़ी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 5 टेस्ट, 19 वनडे और 5 टी20 मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 27, वनडे में 23 और टी-20 में 9 विकेट लिए हैं।

ये भी पढ़िए :इस वजह से ICC ने नहीं किया एक भी भारतीय खिलाड़ी को 'आईसीसी वनडे ऑफ़ द ईयर' टीम में शामिल, हुआ बड़ा खुलासा

Tagged:

Sunrisers Hyderabad kavya maran Brydon Carse
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.