Team India: भारतीय टीम से बाहर चल रहे यह तीन धाकड़ खिलाड़ी अभी भी वापसी की उम्मीद लाए बैठे हैं। घरेलू क्रिकेट में लगातार जबरदस्त प्रदर्शन करने के बावजूद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया (Team India) के वर्तमान मुख्य कोच गौतम गंभीर लगातार इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर रहे हैं।
घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने और भारतीय टीम के लिए कई दमदार पारियां खेलने के बाद भी अब इनकी टीम इंडिया में जगह बनती दिखाई नहीं दे रही है। लिस्ट में 37 साल का खिलाड़ी भी शामिल है जो टीम इंडिया (Team India) में वापसी के सपने संजोय हुए हैं, लेकिन फिर भी उनकी वापसी संभव नहीं हो पा रही है।
करुण को नहीं मिल रहा मौका/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/01/27/8mlJr41XfUBGdkIzh028.png)
8 साल से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे करुण नायर को दोबारा टीम इंडिया में वापसी का मौका नहीं मिल रहा है। टेस्ट में तिहरा शतक ठोकने के बाद भी इस खिलाड़ी को कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन के आधार पर ड्रॉप कर दिया गया और फिर दोबारा कभी वापसी का मौका नहीं मिला। विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25, रणजी ट्रॉफी 2024-25 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रनों का अंबार लगाने के बाद भी करुण को मौका नहीं मिल रहा है।
विजय हजारे में सबसे अधिक 779 रन बनाने के उम्मीद जगी थी कि करुण को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका दिया जा सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने यह कहकर करुण को स्थान नहीं दिया कि उनकी टीम में जगह नहीं बन पा रही है। अगर उन्हें आगे भी शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी नजरअंदाज किया जाता रहा तो इस खिलाड़ी का वापसी करने की उम्मीद पूरी तरह से चकनाचूर हो जाएगी।
पुजारा का खराब फॉर्म जारी
भारत के लिए टेस्ट में उपयोगी पारियां खेल चुके 37 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा भी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट में 43.06 की औसत से 7195 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है। पुजारा ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, लेकिन इस बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया और वह अभी भी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद देख रहे हैं। पुजारा ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में अब तक 5 मैच की 7 पारियों में 39.28 की साधारण औसत के साथ सिर्फ 275 रन बनाए हैं।
जयंत यादव भी अचानक हुए थे बाहर
पुजारा ही नहीं बल्कि 35 वर्षीय जयंत यादव भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इन्हें भी लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। जयंत ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू और इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, लेकिन इस धाकड़ खिलाड़ी को 2022 के बाद टीम में नहीं चुना गया है। जयंत ने भारत के लिए 6 टेस्ट में 16 विकेट्स और 1 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 248 रन बनाए हैं, जबकि 2 वनडे मैचों में सिर्फ 1 विकेट हासिल किया है। जयंत का घरेलू क्रिकेट भी उतना शानदार नहीं है, जिसके दम पर वह टीम इंडिया (Team India) में दोबारा वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- शार्दुल-करुण की वापसी, तो बुमराह-रोहित बाहर, इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया तैयार
ये भी पढ़ें- क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद चमकी इन 3 खिलाड़ियों की किस्मत, एक की आवाज का दुनिया भर में फैल रहा है जादू