इशांत शर्मा बने भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले 11वें खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
इशांत शर्मा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं। इस खास मौके पर उन्हें पूरी टीम ने गॉड ऑफ ऑनर का सम्मान दिया। इस मैच में इशांत एक बार फिर शानदार लय में नजर आ रहे हैं और उन्होंने शुरुआती ओवरों में ही इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज डोमिनिंग सिबली का विकेट चटका लिया।

इशांत शर्मा खेलने उतरे अपना 100वां टेस्ट

इशांत शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे हैं। ये मैच उनके लिए बेहद खास है। इस मौके पर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने स्मृति चिन्ह दिया और अमित शाह ने उन्हें 100वें टेस्ट की कैप सौंपी।

डे-नाइट टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया ने टॉस हारा लेकिन इशांत शर्मा ने तीसरे ही ओवर में डोमिनिक सिबली को आउट करते हुए पहला विकेट लिया।

2017 से इशांत शर्मा हो गए और भी घातक

भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए खेले गए 99 टेस्ट मैचों में 32.22 के औसत के साथ 302 विकेट चटकाए। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर 39 टेस्ट मैचों में 103 विकेट, जबकि विदेशी पिचों पर 60 टेस्ट मैचों में 199 विकेट झटके हैं।

2017 के बाद से इशांत शर्मा की गेंदबाजी में एक अलग ही स्पार्क देखने को मिला और वह मौजूदा वक्त में भारत के पेस अटैक का नेतृत्व करते हैं।

इशांत शर्मा से पहले 10 भारतीय खेल चुके हैं 100 टेस्ट

इशांत शर्मा

इशांत शर्मा भारत के लिए 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले कपिल देव के बाद दूसरे तेज गेंदबाज और 11 वें खिलाड़ी बने हैं। तो आइए आपको बताते हैं भारत के लिए किन 10 खिलाड़ियों ने 100 टेस्ट मैच खेलने का कारनामा किया है।

1- सचिन तेंदुलकर (200), 2- राहुल द्रविड़ (163), 3- वीवीएस लक्ष्मण (134), 4- अनिल कुंबले (132), 5- कपिल देव (131), 6- सुनील गावस्कर (125), 7 दिलीप वेंगसरकर (116), 8- सौरव गांगुली (113), 9- हरभजन सिंह (103), वीरेंद्र सहवाग (104)।

इशांत शर्मा टीम इंडिया भारत बनाम इंग्लैंड