भारतीय युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया से दूर हुए काफी समय हो गया है। पिछले साल उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला खेला था। इसके बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई और वे कई विवादों का भी हिस्सा रहे। उन पर बीसीसीआई और टीम प्रबंधन के आदेशों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगा। वहीं, अब वापसी करने के लिए ईशान किशन लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। इस बीच उन्होंने (Ishan Kishan) 210 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बवाल काट दिया था।
ईशान किशन ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
युवा भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) के लिए साल 2023 शानदार रहा। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में उन्हें अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका मिला, जिसका फायदा उठाकर उन्होंने सबके दिलों में अपनी बल्लेबाजी की छाप छोड़ी। हालांकि, इससे पहले युवा खिलाड़ी ने कई यादगार पारियां भी खेली थी। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिसंबर 2022 में दिसंबर के खिलाफ देखने को मिला था। भारत ने दो टेस्ट और तीन वनडे मैच के लिए बांग्लादेश दौरा किया था। एकदिवसीय श्रृंखला का तीसरा मैच 10 दिसंबर 2022 को चटगांव में खेला जाएगा।
गेंदबाजों की लगाई क्लास
टॉस जीतकर लिटन कुमार दास ने पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया को न्योता दिया। 15 रन के स्कोर पर ही भारत ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का विकेट खो दिया। इसके बाद विराट कोहली और ईशान किशन ने दारोमदार संभालते हुए बांग्लादेशी गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी।
इन दोनों के तूफ़ानी पारी के बूते भारतीय टीम 410 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य निर्धारित करने में कामयाब हुई। इस दौरान दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की साझेदारी की। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ताबड़तोड़ रन बनाते हुए ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने महज 131 गेंदों पर 210 रन जड़ डाले। 160.30 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से 24 चौके और दस छक्के निकले।
ईशान किशन के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपनी इस तेजतर्रार पारी के दम पर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया। 126 गेंदों पर दोहरा शतक पूरा कर वह वनडे में सबसे तेज डबल सेंचुरी पूरी करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इसके अलावा विराट कोहली के साथ उनकी 290 रनों की साझेदारी वनडे क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी। इस मैच टीम इंडिया के हाथों 227 रनों से बड़ी जीत लगी। विराट कोहली ने 91 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्कों की मदद से 113 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: गाबा टेस्ट से पहले बढ़ी दोनों टीमों की मुश्किलें, ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज को ICC ने सुनाई बड़ी सजा
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा कप्तान रहे तो BGT में नहीं रुकेगा हार का सिलसिला, ये 3 आंकड़े दे रहे हैं गवाही