रोहित शर्मा को लग गई इस खिलाड़ी की बद्दुआ, जब से किया टीम से बाहर बल्ला हो गया शांत
Published - 09 Dec 2024, 11:10 AM

Table of Contents
भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर इस साल की अपनी आखिरी सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। सीरीज काफी अहम पड़ाव पर खड़ी हुई है और दोनों ही टीमें इस समय सीरीज में 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई हैं।
इस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का फॉर्म चिंता का कारण बना हुआ है। रोहित की बल्लेबाजी देखते हुए लग रहा है कि उन्हें एक खिलाड़ी की बद्दुआ लगी है क्योंकि जब से वो खिलाड़ी टीम इंडिया से बाहर हुआ है तब से ही रोहित का फॉर्म खराब दौर से गुजर रहा है…आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी….
यह भी पढ़िए- गेंदबाजी के बाद बल्ले से दिखाया मोहम्मद शमी ने कमाल, RR के इस गेंदबाज की कुटाई कर 17 गेंद में ठोक डाले इतने रन
रोहित शर्मा की फॉर्म बनी टीम इंडिया की चिंता
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों अपने करियर के अंतिम और सबसे मुश्किल पड़ाव से गुजर रहे हैं। टेस्ट मैच की पिछली 2 पारियों से रन नहीं निकल रहे हैं औऱ उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश नजर आ रहा है। पिछली 12 पारियों में उन्होंने (Rohit Sharma) 142 रन बनाए हैं और इस दौरान उन्होंने केवल एक अर्धशतक लगाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में भी वो बल्ले से कुछ भी नहीं कर पाए।
ईशान के बाहर होने के बाद खामोश हुआ रोहित का बल्ला
टीम इंडिया के लिए खेल चुके विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2023 नवंबर के महीने में खेला था। इसके बाद से ही उनकी टीम इंडिया में जगह नहीं बन पाई है। देखा जाए तो ईसान किशन के टीम से बाहर होने के साथ ही रोहित (Rohit Sharma) के प्रदर्शन में भी गिरावट देखी गई है। तो ऐसे में सोशल मीडिया पर कई लोग इसे ईशान किशन की बद्दुआ भी बताते हुए नजर आ रहे हैं।
ईशान किशन का इंटरनेशनल करियर
साल 2023, नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन के अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में उन्हें दोबार खेलने का मौका नहीं मिल पाया। घरेलू क्रिकेट खेलने को लेकर बीसीसीआई के साथ हुए विवाद के चलते उन्हें एनुअल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा था। 27 वन-डे मैचों की 24 पारियों में उनके नाम 933 रन दर्ज हैं जिसमें उनकी औसत 42.40 का रहा है।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,4,4,4,4... पाकिस्तानी बल्लेबाज का कमाल, वनडे में 209 रन की धमाकेदार पारी से रचा इतिहास
Tagged:
team india ISHAN KISHAN Rohit Sharma