Ishan Kishan: भारतीय टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन अभी भी वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट में अपना पूरा जोर लगा रहे हैं। झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला 28 नवंबर 2023 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जिसके बाद वह साउथ अफ्रीका दौरे से व्यक्तिगत कारणों के चलते वापस आ गए थे, जिसके बाद से वह टीम इंडिया में दोबारा वापसी की राह तलाश रहे हैं। वहीं, इसी बीच ईशान किशन की रणजी ट्रॉफी में एक धमाकेदार पारी खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस मैच में ईशान ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार दोहरा शतक ठोका था।
दिल्ली के गेंदबाजों की करी कुटाई
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/01/4qcfkVkQblpgktjNvOBl.jpg)
ईशान किशन (Ishan Kishan) भारत के लिए कई उपयोगी पारियां खेल चुके हैं, लेकिन भारतीय टीम में आने से पहले वह घरेलू क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी का परिचय दे चुके थे। रणजी ट्रॉफी 2016-17 में दिल्ली और झारखंड के बीच खेले गए एक अहम मुकाबले में ईशान का बल्ला जमकर आग उगल रहा था। इस मैच में झारखंड के शुरुआती चार विकेट महज 40 रन पर गिर गए थे।
लेकिन नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन (Ishan Kishan) ने पहली गेंद से ही धमाका करना शुरू कर दिया था। ईशान ने दिल्ली के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 336 गेंदों पर 273 रन ठोक दिए थे, जिसमें उन्होंने 21 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के मारे थे, जिसके दम पर झारखंड ने पहली पारी में 493 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था।
ड्रॉ पर समाप्त हुआ मैच
झारखंड की पहली पारी में बनाए 493 रन के जवाब में दिल्ली के तत्कालीन कप्तान उन्मुक्त चंद ने 181 गेंदों पर 109 और भारतीय टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 106 गेंदों पर 117 रन की जबरदस्त पारी खेली थी, लेकिन उनके अलावा दिल्ली का अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में असफल रहा था, जिसके चलते पहली पारी में दिल्ली सिर्फ 334 रन पर सिमट गई।
इसके बाद झारखंड ने दिल्ली को फॉलोओन देकर दोबारा बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया और इस बार दिल्ली ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक 6 विकेट खोकर 480 रन बना लिए थे, जिसके चलते इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया है, लेकिन जहां पहली पारी में ईशान किशन (Ishan Kishan) के बल्ले से तूफान देखने को मिला था, तो वहीं, दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सिर्फ 67 गेंदों पर 135 रन अद्भुत पारी खेल दिल्ली को हारने से बचा लिया था।
ईशान बने प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में शानदार दोहरा शतक ठोकने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को मैच ड्रॉ होने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया था क्योंकि इस युवा बल्लेबाज की पारी की बदौलत ही झारखंड पहली पारी में 493 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो सका था। बता दें कि ईशान किशन भारत के लिए दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 78, 933 और 796 रन बनाए हैं। ईशान के भारत के लिए वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक भी ठोक चुके हैं।
ये भी पढ़ें- बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में यशस्वी जायसवाल की होने वाली है चांदी, इतने करोड़ बढ़ जाएगी सैलरी
ये भी पढ़ें- 6,4,4,4,4,4,4,4…,’ 43 चौके-1 छक्का, इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया तहलका, सारे रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की पारी