6,4,4,4,4,4,4,4…,’ 43 चौके-1 छक्का, इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया तहलका, सारे रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की पारी

श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाड़ी के खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहार रच दिया. इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाज करते हुए तिहरा शतक जमाया. उन्होंने 43 चौके और 1 छक्के की मदद से 374 रन ठोक दिए.

author-image
Rubin Ahmad
New Update
6,4,4,4,4,4,4,4…,’ 43 चौके-1 छक्का, इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया तहलका, सारे रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की पारी

6,4,4,4,4,4,4,4…,’ 43 चौके-1 छक्का, इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने मचाया तहलका, सारे रिकार्ड्स ध्वस्त करते हुए खेली 374 रन की पारी Photograph: ( Google Image )

श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम इन दिनों भले क्रिकेट की दुनिया में सफर कर रही हो, लेकिन, एक समय था कि उन्होंने क्रिकेट में बड़ी से बड़ी टीमों के दांत खट्टे कर दिए. वहीं ऐसा ही कुछ साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में में देखने को मिला. श्रीलंकन खिलाड़ी विपक्षी टीम के गेंदबाजों की तबीयत से कुटाई की. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का परिचय दिया और 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बावजूद 374 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया. उनकी इस पारी को आज भी याद किया जाता है. 

Sri Lanka के इस खिलाड़ी ने अफ्रीका के खिलाफ बनाए 374 रन 

Sri Lanka के इस खिलाड़ी ने अफ्रीका के खिलाफ बनाए 374 रन 
Sri Lanka के इस खिलाड़ी ने अफ्रीका के खिलाफ बनाए 374 रन  Photograph: ( Google Image )

बात साल 2006 की है. जब कोलंबों के मैदान पर श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच पहला मुकाबला खेला गया था.इस मुकाबले में कप्तान महिला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का जलवा देखने को मिला था. उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया. महिला जयवर्धने ने 572 गेंदे खेली और 373 रन बनाए. वह 400 रन पूरा करने के लिए आगे बढ़ ही रहे थे, इस दौरान नेल ब्रेक ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. अगर वह 26 रन से नहीं चूकते तो वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ब्रायन लारा की बराबरी कर लेते. उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में एक 1 पारी में 400 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

Sri Lanka vs South Africa, 1st Test at Colombo, , Jul 27 2006 - Full Scorecard
Sri Lanka vs South Africa, 1st Test at Colombo, , Jul 27 2006 - Full Scorecard

 टेस्ट में एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बने महिला जयवर्धने

 महिला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने टेस्ट में 374 रनों की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में इतिहास लिख दिया. जब टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज का जिक्र किया जाएगा तो श्रीलंका (Sri Lanka) टीम के खिलाड़ी जयवर्धने का नाम बड़े अदब से लिया जाएगा. क्योंकि, टेस्ट में एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा 375,मैथ्यू हेडेन 380 और ब्रायन लारा नाबाद 400 रन बनाए थे.

Sri Lanka vs South Africa: श्रीलंका ने पारी और 153 रनों से जीता मैच 

श्रीलंका ने  महिला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) की विशाल पारी के दम पर साउथ अफ्रीका को 1 पारी और 153 रनों से करारी शिकस्त दी. अफ्रीका ने पहली पारी में सिर्फ 169 रन बनाए. जबाव में श्रीलंका के 756 रन बनाए और 5 विकेट के नुकसान पर पारी घोषित कर दी. दूसरी पारी में वेस्टइंडीज 434 रन ही बना सकी और लंका ने इस मैच को पारी और 153 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया. 

यह भी पढ़े: IND vs NZ: दुबई की बारिश कहीं फेर न दे फैंस के अरमानों पर पानी! जानिए भारत-न्यूज़ीलैंड मुकाबले में किसकी चलेगी मनमानी

 

Sri Lanka SL vs SA Mahela Jayawardene